डीएनए हिंदी: सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput Death Anniversary) बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते हुए सितारे थे. आज ही के दिन एक्टर की असामयिक मौत हो गई थी. 14 जून साल 2020 को एक्टर अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे. एक्टर की मौत से हर कोई सदमे में था.आज एक्टर की तीसरी पुण्यतिथि है. सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा नाम थे जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी थी.
एक्टर का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर से की थी. सुशांत इस दौरान अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि उन्होंने फोर्थ ईयर में आकर पढ़ाई छोड़ दी थी. उसके बाद उन्होंने टीवी शो किस देश में है मेरा दिल से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद एक्टर को एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में मौका मिला. इस शो से उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी और वह घर घर पहचाने जाने लगे थे.
सुशांत का फिल्मी करियर
उसके बाद सुशांत ने फिल्म काय पो छे से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और अमित साध नजर आए थे. उसके बाद सुशांत ने कई फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने शुद्धा देसी रोमांस, एमएस धोनी, राबता, दिल बेचारा जैसी फिल्में की हैं. दिल बेचारा एक्टर की आखिरी फिल्म थी.
ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput के बारे में 5 अनसुनी बातें, आखिरी Point पढ़कर होगी हैरानी
आत्महत्या की या हत्या
14 जून साल 2020 को 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले फ्लैट के बेडरूम में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए थे. पुलिस जांच के अनुसार इसे आत्महत्या करार दिया गया था. हालांकि एक्टर के पिता ने मामले की गंभीरता से जांच की बात की थी. एक्टर के पिता ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले की जांच की गई और केस की गंभीरता को देखते हुए इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था. इस मामले की जांच में सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को लेकर काफी लंबे समय तक जांच चली थी. जिसके बाद एक्ट्रेस को कई बार जांच के लिए पुलिस स्टेशन भी जाना पड़ा था. इस बीच एक्टर के दोस्तों पर भी शक हुआ.
.
s
ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput: सुसाइड से पहले ठीक नहीं थी सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल हेल्थ? आखिरी फिल्म के डायरेक्टर ने बताई सच्चाई
अनसुलझी है सुशांत के मौत की गुत्थी
सीबीआई जांच में एनसीबी और ईडी ने भी साथ दिया था. सीबीआई जांच के दौरान एक्टर पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लगा था. हालांकि इस मामले को पूरे तीन साल बीत चुके हैं और अभी तक सुशांत की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है. एक्टर के हत्या और आत्महत्या की गुत्थी आज भी अनसुलझी है. मामले की जांच कर रही सीबीआई बीते तीन सालों तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. वहीं, एक्टर के परिजन और फैंस आज भी उनके लिए इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं.
एक्टर की बहनों ने भी उनके इंसाफ के लिए काफी वक्त तक लड़ाई लड़ी है. वह आज भी उनके इंसाफ के लिए इंतजार कर रही हैं. एक्टर की बड़ी बहन प्रियंका ने बीते साल काशी में जाकर उनके लिए पूजा की थी और इंसाफ के लिए प्रार्थना की थी. इसके साथ ही वह अक्सर इसको लेकर आवाज उठाती आई हैं. वहीं, एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन स्वेता सिंह ने पोस्ट शेयर कर सुशांत को याद किया है. सुशांत के साथ उनसे जुड़ी कुछ चीजों और उनकी पढ़ाई की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है- लव यू भाई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.