डीएनए हिंदी: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के ढाई साल बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. एक्टर का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के एक मेंबर ने उनकी मौत को लेकर बड़ा दावा किया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में हुआ था. अब इसी अस्पताल के स्टाफ मेंबर ने दावा किया है कि जिस वक्त सुशांत सिंह राजपूत को हॉस्पिटल लाया गया, उस समय उनके शरीर पर चोट के निशान थे. कूपर अस्पताल के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह का दावा है कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था. इस ब्यान के सामने आते ही एक बार फिर ये मामला गर्म होने लगा है. इधर, इसे लेकर अब अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रूपकुमार शाह की सुरक्षा को लेकर मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
बीते दिन से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो अस्पताल के स्टाफ रूपकुमार शाह का ही है जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हैरान कर देने वाला दावा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रूपकुमार सिंह कहते हैं, 'जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब हमें कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे. इसमें से एक वीआईपी शव था. जब हम पोस्टमार्टम करने के लिए गए तो पता चल कि ये शव सुशांत का था. उनके शरीर पर कई निशान थे. गले पर भी दो-तीन निशान थे.'
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput ने नहीं की थी खुदकुशी, इस शख्स ने कहा 'बॉडी देखते ही समझ गए थे मर्डर है'
उन्होंने आगे कहा, 'सुशांत की बॉडी देखने में अलग लग रही थी. मैं अपने सीनियर के पास गया और मैंने कहा कि ये सुसाइड का मामला नहीं लग रहा है. उनके गले पर जो निशान थे, वो फंदे वाले तो नहीं लग रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे तड़पने छूटने के बाद मार्क होता है वैसा था.'
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद एक्टर की बहन ने एक ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को टैग करते हुए लिखा, 'हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि रूपकुमार शाह सुरक्षित रहें. सीबीआई सुशांत के केस को समय से बंधा बनाए.'
इसके अलावा मामले को लेकर एक्टर के वकील का भी रिएक्शन सामने आया था. ETimes से बातचीत के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह से कहा कि उनके पास सुशांत पर लगी चोटों के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा क्योंकि उनकी बहनों ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया है लेकिन मैं इस बात पर कायम हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत कोई साधारण आत्महत्या नहीं थी क्योंकि इसके पीछे साजिश थी और केवल सीबीआई ही इस मामले को सुलझा पाएगी.'
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: जिस फ्लैट में हुई थी सुशांत की मौत, 2.5 साल बाद भी उसे नहीं मिल रहा कोई किराएदार!
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को मुंबई में उनके किराए के अपार्टमेंट में हुआ था. जबकि जांच ने उनकी मौत को 'आत्महत्या' करार दिया गया. हालांकि, उस वक्त भी दिवंगत एक्टर का परिवार और फैंस साजिश का दावा कर रहे थे. ऐसे में देखना होगा कि अब ढाई साल बाद सामने आया रूपकुमार शाह का ये बयान इस मामले में क्या नया मोड़ लेकर आता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.