डीएनए हिंदी: Sushmita Sen-Lalit Modi: आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों में फिजाओं में हैं. जबसे ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तभी से ही इन्हें लेकर चर्चाओं का दौर जोरों पर है. अपनी खास तस्वीरों को शेयर कर ललित मोदी ने खुलासा किया कि वह पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं. लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहे ललित मोदी और सुष्मिता सेन की रिलेशनशिप को लेकर अलग-अलग राय सामने आने लगे हैं.
पिछले दिनों सुष्मिता सेन एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और उनके पिता रिटायर भारतीय वायु सेना के अधिकारी शुबीर सेन (Sushmita Sen's Father) ने कहा कि इस बारे में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है. अब आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी ने भी इस मसले पर अपना रिएक्शन साझा किया है.
ये भी पढ़ें - Sushmita Sen और उनके भाई के रिश्ते में पड़ी दरार, दोनों ने उठाया ये बड़ा कदम
सोशल मीडिया पर अपने बयानों को जारी करते हुए ललित मोदी के बेटे रुचिर ने कहा, "सच बताऊं तो मुझे किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करना पसंद नहीं है." अपनी बातों में अपने पिता के खिलाफ न बोलते हुए उन्होंने यह साफ जाहिर किया कि ये उनकी फैमिली पॉलिसी है कि वह इस बारे में किसी भी तरह की कोई बात नहीं करेंगे. रुचिर ने यह भी कहा कि यह उनकी लाइफ है और उनका डिसीजन है.
बीते दिनों सुष्मिता सेन के पिता ने शुबीर सेन ने कहा, "मुझे इस घटनाक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मेरी बेटी के साथ शुक्रवार की सुबह ही टेलीफोन पर बातचीत हुई थी. लेकिन उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया. मुझे ललित मोदी के ट्वीट के बारे में मीडिया से ही पता चला. चूंकि मुझे इस घटनाक्रम के बारे में पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं है, इसलिए मैं कोई टिप्पणी करने में असमर्थ हूं."
ये भी पढ़ें - Sushmita Sen ने बॉयफ्रेंड Lalit Modi संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, शेयर की यह खास तस्वीर
जब सुष्मिता सेन के पिता से यह पूछा गया कि क्या दामाद के रूप में ललित मोदी उन्हें स्वीकार्य हैं, उन्होंने कहा कि यह सवाल तभी उठेगा जब उन्हें यकीन हो जाएगा कि इस मामले में ललित मोदी मौजूद हैं या नहीं. उन्होंने कहा, "अगर मुझे पता होता तो मैं मीडिया को सब कुछ बता देता क्योंकि इस मामले में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.