डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की फिल्म 'जहां चार यार' (Jahaan Chaar Yaar) शुक्रवार 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन इसे देखने के लिए न तो दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं और न ही आईएमडीबी (IMDb) फिल्म पर फिल्म को बेहतर रेटिंग मिली. फिल्म को IMDb पर सिर्फ 1.1 की रेटिंग मिली है. जाहिर है इस रेटिंग से एक्ट्रेस खुश नहीं होगी. इस खराब रेटिंग के बाद यह फिल्म अब तक की सबसे बेकार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इतना ही नहीं फिल्म की कमाई (Jahaan Chaar Yaar Box Office) पर किसी ट्रेड एक्सपर्ट्स ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा मैहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन और लेखन कमल पांडे ने किया है. स्वरा भास्कर फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी एक्टिव थीं, लेकिन इसका पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 15 लाख रुपये बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - Govinda ने इन पांच ब्लॉकबस्टर को कर दिया था रिजेक्ट, Avtar भी है लिस्ट में!
दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. इस तरह माना जा रहा है कि फिल्म मुश्किल से 50 लाख रुपये अपनी लाइफ टाइम कलेक्शन के तौर पर मुश्किल से ही जुटा पाएगी.
वहीं क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को भद्दे डायलॉग्स और कॉमेडी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि चार महिलाएं घर से बाहर आती हैं और एक साथ मस्ती करती हैं. इसकी स्क्रिप्ट को भी आलोचकों ने यह कहते हुए नकार दिया है कि एक बढ़िया विषय को बर्बाद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें - रंगदारी मामले में आया टीवी इस एक्ट्रेस का नाम, महाठग संग नाम जोड़ने पर दिया है रिएक्शन
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सिनेमाघरों में इसके टिकट खरीदने वालों को 'ब्रह्मास्त्र' देखने के लिए भेजा जा रहा है. कुल मिलाकर फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर