Swara Bhasker के पति को 'भाई' कहने वाले विवाद पर हसबैंड Fahad Ahmad ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ऐसी बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 20, 2023, 06:26 PM IST

Swara Bhasakar Wedding

Swara Bhasker के पति Fahad Ahmad ने 'भाई' वाले ट्वीट को लेकर एक्ट्रेस पर निशाना साधने वालों को शानदार जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में सपा नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ शादी रचा ली है. स्वरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी का ऐलान भी कर दिया है. वहीं, शादी के फौरन बाद स्वरा अपने एक पुराने ट्वीट की वजह से ट्रोल्स निशाने पर आ गई थीं. उन्होंने अपने इस ट्वीट में पति फहद को बर्थडे विश करते हुए उन्हें 'भाई' कहकर संबोधित कर दिया था. वहीं, अब इस पूरे मामले पर फहद ने सामने आकर ट्रोल्स (Fahad Ahmad Reply To Trolls) को शानदार अंदाज में जवाब दिया है.

फहद ने एक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मजाक हटाकर, संघियों ने यह तो माना हिन्दू-मुस्लिम भाई बहन हो सकते हैं. बस यह और मान लो पति पत्नी मज़ाक़ भी कर सकते हैं'. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि उन्होंने बिना 'भाई' ट्वीट वाला मामला उठाए बेहद सहजता से बड़ी बात कह डाली है. उन्होंने ट्रोल्स को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें- विरोध प्रदर्शन पर शुरू हुई Swara Bhasker और Fahad Ahmad की लव स्टोरी, फिल्मी है पूरी कहानी

 

बता दें कि स्वरा ने 16 फरवरी को अपनी शादी का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपनी लव स्टोरी बयां करता एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर उन्हें जमकर बधाइयां मिली थीं. वहीं, शादी के बाद स्वरा एक पुराना ट्वीट जबरदस्त वायरल हो गया था जिसमें उन्होंने पति फहद को 2 फरवरी को जन्मदिन विश देते हुए लिखा था कि 'जन्मदिन मुबारक फ़हाद मियां! भाई का कॉन्फ़िडेंस बरकरार रहे. खुश रहो, आबाद रहो..  उम्र हो रही है अब शादी कर लो!'.

ये भी पढ़ें- Swara Bhasker Wedding: 'भाई' से 'मियां' बने Fahad Ahmad, एक्ट्रेस के ट्वीट पर मचा बवाल

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था. वहीं, अब तक स्वरा इस मामले पर कुछ नहीं बोली हैं लेकिन उनके पति ने शानदार अंदाज में जवाब दे दिया है. फैंस को फहद के जवाब देने का ये अंदाज भा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.