Randeep Hooda ने सिर्फ 4 महीने में घटाया 26 किलो वजन, खजूर और दूध की डायट सुनकर उड़ जाएंगे होश

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: May 29, 2023, 05:11 PM IST

Swatantra Veer Savarkar

Randeep Hooda की फिल्म Swatantra Veer Savarkar का टीजर रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में है. इस रोल को निभाने के लिए एक्टर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

डीएनए हिंदी: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) का टीजर रविवार को उनकी 140 वीं जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया. रिलीज होते ही टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. टीजर में एक्टर की दमदार एक्टिंग को देख फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म को खुद रणदीप ने ही डायरेक्ट किया है. वहीं इस रोल के लिए उन्होंने चौंकने वाला ट्रांसफॉर्मेशन (Randeep Hooda transformation) किया है. इस बायोपिक फिल्म के लिए एक्टर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसी बीच खुलासा हो गया है कि उन्होंने किस तरह से अपना 26 किलो वजन घटाया है.

अपनी आने वाली फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी वजन घटाया है. फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने ETimes से बातचीत में खुलासा किया कि एक्टर ने इस फिल्म के लिए कड़ी महनत की है. आनंद ने खुलासा किया कि इस रोल में परफेक्ट होने के लिए एक्टर ने 18 नहीं बल्कि 26 किलो वजन कम किया. इसे पर्दे पर उतारने के लिए एक्टर ने कोई कसर नहीं छोड़ी. शूटिंग खत्म होने तक 4 महीने तक वो केवल 1 खजूर और 1 गिलास दूध खाते पीते थे. 

आनंद ने आगे कहा कि रणदीप ने इस रोल को निभाने के लिए अपने सारे बाल मुंडवा लिए. उन्होंने कहा कि पहले महेश मांजरेकर फिल्म का निर्देशन करने जा रहे थे लेकिन बाद में कुछ तारीखों के कारण वो नहीं कर सके. तभी एक्टर ने मोर्चा संभाला और फिल्म का निर्देशन करने का फैसला किया. फिल्म सितंबर में रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Randeep Hooda की फिल्म Swatantrya Veer Savarkar का टीजर हुआ लॉन्च, दमदार अंदाज में दिखे एक्टर

वहीं स्वतंत्र वीर सावरकर के टीजर में रणदीप हुड्डा दमदार अंदाज में नजर आए हैं. शुरुआत में दिखाया जाता है कि शहर में आग लग चुकी है. उसके बाद वो एक नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई देते हैं. बैकग्राउंड में रणदीप की आवाज में एक डायलॉग चलता है, जिसमें वह कहते हैं कि आजादी की लड़ाई 90 साल चली, पर यह लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी, बाकी सभी तो सत्ता के भूखे थे, गांधी जी बुरे नहीं थे, लेकिन अगर वो अपनी अहिंसा वादी सोच पर अड़े नहीं रहते, तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता. उसके बाद भारत माता की जय के नारे लगते हुए लोगों के हाथों में मशालें दिखाई देती हैं.

ये भी पढ़ें: Randeep Hooda ने Veer Savarkar की बायोपिक के लिए किया 18 किलो लूज, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस

यहां देखें Teaser: 

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.