डीएनए हिंदी: आमिर खान (Aamir Khan) की बेहरीन फिल्मों में गिनी जाने वाली फिल्म 'तारे जमीं पर' आज भी लोगों को याद है. इस फिल्म में एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गई थी जो डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से जूझ रहा था. इस फिल्म में नन्हें से बच्चे का किरदार निभाया था चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने जो इस फिल्म के बाद रातों-रात सुपरस्टार बन हए थे. हालांकि, फिल्म के 15 साल बीत जाने के बाद फैंस, दर्शील के डेब्यू का इंतजार करते रहे. फैंस का ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. हाल ही में दर्शील ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने इतने सालों तक काम मांगने के लिए आमिर खान को क्यों मदद नहीं ली?
दर्शील सफारी ने हाल ही में दो फिल्में साइन की हैं. एक फिल्म व्होडुन्निट ड्रामा है जिसका टाइटल है 'टिब्बा'. इस फिल्म को गौरव खाटी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी फिल्म है 'मुक्त' जिसमें वो एक ऐसे लड़के का किरदार निभाएंगे जो मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहा है. वहीं, लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान जब दर्शील से डेब्यू के लिए लंबा समय लेने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कैमरे को बहुत मिल किया लेकिन फिर भी काम के लिए कभी आमिर को कॉल नहीं किया.
ये भी पढ़ें- कार्तिकेय 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, आमिर खान-अक्षय कुमार की फिल्में हुईं पस्त
दर्शील का कहना है कि पहले तो वो एक सामान्य कॉलेज स्टूडेंट के तौर अपनी पढ़ाई करना चाहते थे. उन्होंने आमिर खान को कॉल करने का मतलब है शॉर्टकट लेना. दर्शील का कहना है कि उन्हें आमिर को कॉल करने में झिझक लगती है क्योंकि हर किसी को मेहनत से सबकुछ पाना चाहिए. वो लंबे रास्ते से अपना करियर बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें बहुत कुछ सीखना है.
ये भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha को पछाड़ रही है ये South Film, हाउसफुल हुए कई शोज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.