मशहूर एक्ट्रेस को हाई हील्स सैंडल की वजह से हुई गंभीर बीमारी, चलना मुश्किल, जानें अब कैसी है हालत

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Sep 06, 2023, 12:26 PM IST

Tanaaz Irani: तनाज ईरानी

Tanaaz Irani ने बताया कि उन्हें हाई हील्स सैंडल की वजह से एक गंभीर बीमारी हो गई थी और इसके बाद उनके लिए चलना भी मुश्किल हो गया था.

डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं मशहूर एक्ट्रेस तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वो हेल्थ से जुड़ी एक गंभीर परेशानी से गुजर चुकी हैं. इसकी वजह से उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा था. तनाज ने बताया कि उन्होंने इस बात का पता किसी को नहीं चलने दिया और ना ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर कोई बात की. अब जाकर तनाज ने अपने उस दर्द के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि आज उनकी हालत कैसी है.

तनाज इन दिनों सोनी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'बरसातें - मौसम प्यार का' में नजर आ रही हैं. वो इससे पहले 'कहो ना प्यार है', 'मेरे यार की शादी है', 'दीवानगी' जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले पीठ में बुरी तरह चोट आ गई थी. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे किसी से सहानुभूति नहीं चाहिए इसलिए मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया. उस हालत में मेरी अगर कोई मदद नहीं कर सकता तो मैं शेयर नहीं करना चाहती थी'.

ये भी पढ़ें- इस दिन होगी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी, जानिए क्या होगी तारीख

एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने इसी इंजरी की वजह से काम से भी ब्रेक लिया था. उन्होंने अपनी हालत के बारे में बताते हुए कहा कि कहा कि 'लगातार काम और हाई हील्स पहनने के कारण मुझे L4 और L5 स्लिप डिस्क की समस्या हो गई. मेरी पीठ में लगातार दर्द और ऐंठन हो रही थी. मैं चल भी नहीं पा रही थी, मैं छड़ी के सहारे खड़ी हो पा रही थी. वो बहुत मुश्किल वक्त था लेकिन फिजियोथैरेपी की वजह से मैं ठीक हो गई और अब काम पर वापस लौट आई हूं'. एक्ट्रेस ने बताया कि इस मुसीबत के वक्त उन्हें बच्चों, पति बख्तियार, दोस्त और पूरे परिवार का सहारा मिला और उनका कॉन्फिडेंस वापस आया.

ये भी पढ़ें- India और Bharat की बहस में कूदे बॉलीवुड स्टार्स, कंगना रनौत ने बता दिया देश के नाम का पूरा इतिहास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.