डीएनए हिंदी: तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) बॉलीवुड का एक ऐसा नाम बन गई हैं जो अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात करने से कभी नहीं कतराती हैं. उन्होंने हमेशा अपनी बात लोगों के सामने रखी है, फिर चाहे वो मी टू मूवमेंट हो या अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना. एक्ट्रेस ने हमेशा अपने लिए एक स्टैंड लिया है. एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उन्हें 'बॉलीवुड माफिया' परेशान कर रहे हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्हें अलग-अलग तरीकों से जान से मारने की कोशिश की जा रही है.
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि कई बार उनकी जान लेने की कोशिश की गई. कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए इस इंटरव्यू में एकट्रेस ने कहा कि उनके पानी में कुछ मिलाकर उन्हें मारने की कोशिश की गई. साथ ही उनका एक्सीडेंट भी कराया गया है.
ये भी पढ़ें: मैं आत्महत्या नहीं करूंगी...Tanushree Dutta ने लोगों से मांगी मदद, पोस्ट में बयां की दर्दभरी कहानी
तनुश्री ने बताया कि जब वो उज्जैन गई थीं तब उनके साथ भयानक कार एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमें उनकी हड्डियां टूट गईं थीं. कई महीनों तक वो बिस्तर पर रहीं. तनुश्री ने कहा, 'मुझे एक्सीडेंट के बाद हील करने में काफी समय लगा.' अपने इस इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने बताया कि उन्हें मारने की साजिश की जा रही है, इसका खुलासा तब हुआ जब उन्हें पता चला कि उनके पानी में भी जहर मिलाया जा रहा है. तनुश्री ने बताया कि उनके घर पर प्लानिंग के तहत एक मेड भेजी गई. इसके बाद ही वो बीमार पड़ गई. तब उन्हें भरोसा हुआ कि उनके पानी में जहर मिलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Tanushree Dutta की कार का ब्रेक हुआ फेल, घायल हालत में पहुंचीं मंदिर
बता दें कि तनुश्री दत्ता #MeToo को लेकर चर्चा में थीं. उन्होंने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत की बात करें तो वो काफी अच्छी रही थी. उनकी पहली फिल्म आशिक बनाया आपने (Aashiq Banaya Aapne) एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद चॉकलेट (Chocolate), डोल (Dhol), डेंजर (Danger), अपार्टमेंट (Apartment) और गुड बॉय बैड बॉय (Good Boy Bad Boy) जैसी फिल्में की. फिल्म हॉर्न ओके प्लीज (Horn Ok Please) के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. तनुश्री का आरोप था कि नाना पाटेकर ने इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत हरकत की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.