Asit Modi के खिलाफ शिकायत के बाद जेनिफर मिस्त्री का हुआ ऐसा हाल, सोसाइटी के लोगों ने किया बात करना बंद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 29, 2023, 01:19 PM IST

Jennifer Mistry bansiwal Asit Modi 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की एक्ट्रेस रह चुकीं जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने बताया कि असित मोदी के खिलाफ शिकायत के बाद एक्ट्रेस से उनकी सोसाइटी के लोगों ने बात करना बंद कर दिया है.

डीएनए हिंदी: तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर घर में फेमस है. इस शो के सभी कलाकार अपने बेहतरीन अभिनय और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. वहीं, बीते काफी वक्त से तारक मेहता का शो किसी अच्छे कारणों से चर्चा में नहीं है. दरअसल, इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री(Jennifer Mistry) ने प्रोड्यूसर असित मोदी(Asit Modi) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसका बाद से शो खबरों में बना हुआ है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने असित मोदी समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इस मामले के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आए हैं और उन्हें क्या कुछ झेलना पड़ रहा है. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया कि उन्होंने जब से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, तब से उनकी सोसाइटी के लोगों ने उनसे बात करना बंद कर दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उनकी मेंटालिटी से काफी हैरान हूं. एक्ट्रेस ने अपनी सोसाइटी की औरतों को टिपिकल आंटी बताया है. 

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेहता साहब बनकर आएगा ये मशहूर, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

असित मोदी ने किया था ऐसा बर्ताव

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने साल 2019 में शो को छोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन मेकर्स ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने बताया कि असित और सोहेल ने उनकी पेमेंट रोकने की धमकी दे दी थी. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस दौरान असित ने उनपर चिल्लाते हुए कहा था  कि प्रोडक्शन सभी से ऊपर है और एक्टर्स सभी के नीचे हैं. जेनिफर ने दावा किया है कि इसका सबूत भी उनके पास है और यह लड़ाई काफी वक्त से अकेले लड़ रही हैं. 

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah छोड़ने के महीनों बाद भी Shailesh Lodha को नहीं मिली पूरी पेमेंट? ऐसा है मेकर्स का रिएक्शन

तीन लोगों के खिलाफ एक्ट्रेस ने दर्ज करवाई थी शिकायत

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले जेनिफर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से फिलहाल शिकायत दर्ज करने के बाद इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. 
 

Jennifer Mistry Taarak Mehta ka ooltah chashmah Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah news asit modi jennifer Mistry Asit Modi