डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) पर लोग कंटेंट क्रिएट करते हैं और फॉलोवर्स बनाकर लाखों-करोड़ों की कमाई करते दिख जाते हैं. वहीं, इस पब्लिक प्लैटफॉर्म का कुछ लोग गलत इस्तेमाल भी करते नजर आए हैं हाल ही में एक ऐसी ही मशहूर यूट्यूबर (Youtuber) अपने चौंकाने वाले कारनामे की वजह से सुर्खियां बटोरती दिखाई दे रही हैं. यूट्यूब पर एक महिला कंटेंट क्रिएटर ने पहले अपने लुभावने वीडियोज बनाकर कई फॉलोवर्स बटोरे लेकिन एक दिन अचानक अपने फॉलोवर्स को 400 करोड़ का चूना लगाकर (400 Crores Fraud) भाग गई. लोगों को काफी समय तक इस फ्रॉड के बारे में पता तक नहीं चल पाया.
कौन है ये ठग Youtuber?
दरअसल, हाल ही में थाईलैंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला यूट्यूबर ने अपने फैंस को अपने जाल में फंसाया और उसके करीब 400 करोड़ रुपये के साथ फरार हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महिला यूट्यूबर का नाम नथामोन खोंगचाक (Nathamon Khongchak) है जो काफी समय पर अपने लुभावने वीडियोज शेयर करते हुए फॉलोवर्स बटोर रही थी.
बताया जा रहा है कि इस महिला ने पहले खास चैट सेशन के जरिए अपने फॉलोवर्स से बात करनी शुरू की और फिर एक दिन सबके सामने ऐलान किया कि वो एक इन्वेस्टमेंट कंपनी चलाती है जिसमें फैंस अगर पैसे इन्वेस्ट करंगे तो उन्हें बड़ा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- फरमानी नाज नहीं ये हैं 'हर हर शम्भू' गाने की असली सिंगर, मिल चुके हैं करोड़ों व्यूज
Followers को नहीं हुआ ऐहसास
किसी को एहसास तक नहीं हुआ कि ये महिला 'फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग स्कैम' के जरिए हजारों फॉलोअर्स को अपनी जाल में फंसा रही है. इस महिला ने यूट्यूब वीडियो के जरिए फॉलोअर्स को इन्वेस्टमेंट पर बड़े मुनाफे का वादा किया और जाल में फंस कर तमाम फॉलोअर्स ने उसे पैसे भेजने शुरू कर दिए.
नथामोन खोंगचाक ने करीब छह हजार से ज्यादा लोगों पैसे लेने के बाद फॉलोअर्स को 35 फीसदी तक के रिटर्न का वादा किया गया था. इसके अलावा भी इस महिला ने कई ऑफ लाइन लोगों के भी पैसे इन्वेस्ट कराए थे. थाई मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी स्कीम के मुताबिक महिला को कुल मिलकार करीब 400 करोड़ रुपये वापस करने थे.
ये भी पढ़ें- Bhuvan Bam के साथ हुआ शॉकिंग हादसा, चोट के निशान दिखाते हुए खींची Photos
एक मामले की 102 शिकायतें दर्ज!
बस फिर क्या था एक दिन अचानक ये महिला यूट्यूबर अपने सारे एकाउंट्स बंद करके कहीं गायब हो गई. उसके फैंस काफी समय तक यूट्यूब पर उसका वीडियो आने का इंतजार करते रहे और पता चला ति वो अब नहीं आने वाली को कई गहरे सदमे में पहुंच गए थे. इसके बाद कई लोग अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. हैरानी की बात ये भी है कि अब तक इस मामले में 102 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.