डीएनए हिंदी: 'द केरल स्टोरी' के बाद इन दिनों पश्चिम बंगाल में एक और फिल्म को लेकर जबरदस्त विवाद चल रहा है. ये फिल्म है 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' (The Diary of West Bengal). हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसके बाद से ही विवादों का दौर शुरू हो गया है. इस फिल्म के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं, आईटी एक्ट और सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद निर्देशक सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) को पश्चिम बंगाल के एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुलाया गया है. इस बीच सनोज का एक फेसबुक पोस्ट भी चर्चाओं में आ गया है.
PM Modi, CM Yogi से लगाई मदद की गुहार
'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के निर्देशक सनोज मिश्रा को पूछताछ के नोटिस का जवाब देते हुए बंगाल पुलिस से एक महीने की मोहलत मांगी है. उन्हें आज यानी 30 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन निर्देशन का कहना है कि वो कसी वजह से इस तारीख को पहुंच नहीं सकते. इस बीच डायरेक्टर का एक पोस्ट भी जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है, जिसमें उन्होंने जान के खतरे का डर जताया है. उन्होंने 28 मई को एक फेसबुक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि 'मुझे गिरफ्तार कर जेल में मारा जा सकता है'. उन्होंने इस पोस्ट में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें- The Diary of West Bengal के मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें, कोलकाता पुलिस ने भेजा लीगल नोटिस
'मुझे गिरफ्तार कर जेल में मारा जा सकता है'
सनोज ने इस पोस्ट में लिखा- 'मेरी फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को बिना देखे बिना जाने ट्रेलर के आधार पर बंगाल में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मुझे गिरफ्तार कर जेल में मारा जा सकता है, मैंने सिर्फ एक फिल्म बनाई है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया है और न ही मेरा कोई अपराधिक रिकॉर्ड है, सच बोलने के लिए मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है और मेरा परिवार बहुत ही दबाव में जी रहा'.
ये भी पढ़ें- The Kerala Story: फिल्म की स्क्रीनिंग पर बवाल, ISIS ने दी थिएटर को बम से उड़ाने की धमकी
'बंगाल पुलिस के हवाले होने का मतलब मेरी मौत है'
उन्होंने आगे लिखा- 'ये एक फिल्म नहीं आंदोलन है और मुझे आप सबसे उम्मीद है कि अगर मेरे साथ कुछ भी होता है तो ये आंदोलन बंद नहीं होना चाहिए. बंगाल पुलिस के हवाले होने का मतलब मेरी मौत है, मैं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ ही मेरे प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी से इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित और संवैधानिक सहयोग की अपील करता हूं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.