डीएनए हिंदी: मशहूर डायरेक्ट विवेक अग्नहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज के बाद काफी समय तक नेशनल मुद्दा बनी रही थी. इस फिल्म में दिखाए गए कंटेंट को कुछ लोगों ने विवादित कहा तो कई कश्मीरी पंडितों ने सामने आकर इसे अपनी आपबीती बताया. इस दौरान विवेक अग्निहोत्री भी बयानों और इंटरव्यूज में खूब एक्टिव रहे. वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' वाली डिबेट को ताजा करने के लिए विवेक एक वेब सीरीज लेकर आए हैं. इस सीरीज का टाइटल है 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' (The Kashmir Files Unreported). हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' को फिल्म से भी ज्यादा दिल दहला देने वाली बताया है. उन्होंने जो ट्रेलर रिलीज किया है उसमें कई लोगों के इंटरव्यूज देखने को मिल रहे हैं. ये लोग असली कश्मीरी पंडित हैं और ये सभी अपने साथ हुई भयावह घटनाओं की गवाही दे रहे हैं. ट्रेलर में कई महिलाएं हैं जो रोते हुए बता रही हैं कि मर्डर से लेकर रेप तक उनके परिवारों पर किस कदर टॉर्चर हुए हैं. इस सीरीज में कश्मीरी पंडितों को प्रताणित करने वाले आतंकवादी यासीन मलिक की क्लिप भी देखने को मिल रही है, जो कह रहा है कि वो अपने मिशन के लिए मां का मर्डर करने से भी पीछे नहीं हटेगा. यहां देखें 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का ट्रेलर-
ये भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री ने जवान को बताया 'ब्लॉकबस्टर', दे वैक्सीन वॉर के साथ क्लैश पर यूं दिया सॉलिड जवाब
.
इस ट्रेलर पर देखने वालों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. सभी ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए टॉर्चर को भयावह बताया है. ये सीरीज जी5 पर जल्द रिलीज होने वाली है. हालांकि, अभी इसरी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. इस सीरीज के बारे में बताते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि 'कश्मीर का नरसंहार एक कलंक है, सिर्फ भारत पर ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत पर. ये हमारे लिए बेहद जरूरी है कि हम पूरी ईमानदारी के साथ ये कहानी लोगों के सामने लाएं. जिन लोगों को सच्चे लोगों की कहानी पर जरा भी शक है हम उनके लिए 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड लाए हैं. हम कश्मीरी पंडितों की जुबानी टॉर्चर की सच्ची घटनाएं लोगों तक पहुंचाएंगे'.
ये भी पढ़ें- Vivek Agnihotri ने फिल्मफेयर अवॉर्ड का हिस्सा बनने से किया इनकार, बताया अपमानजनक, जानें पूरा मामला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.