Adah Sharma के आगे नहीं टिक पाईं Kangana और Alia Bhatt, The Kerala Story की एक्ट्रेस ने इस मामले में सुपरस्टार्स को पछाड़ा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 12, 2023, 03:28 PM IST

adah sharma

The Kerala Story की स्टोरी के साथ ही इसकी एक्ट्रेस Adah Sharma को लेकर भी काफी चर्चा है. रातों रात एक्ट्रेस की शोहरत में शानदार इजाफा हुआ. उनकी ये फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली महिला-प्रधान फिल्म बन गई है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में पिछले काफी समय से महिलाओं को सेंटर में रख कर फिल्में बनने लगी हैं. कई ऐसी महिला प्रधान फिल्में हैं जिन्होंने कमाई के मामले में झंडे गाढ़े हैं और कई मेल सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया. इसी बीच हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की कमाई को लेकर भी काफी चर्चा है. चारों तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है. हालांकि इस फिल्म को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी पर लोगों को इसकी लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की एक्टिंग काफी पसंद आई. इसी के साथ उनकी ये फिल्म बॉलीवुड में अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली महिला-प्रधान फिल्म बन गई है.

सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. फिल्म दिन पर दिन धांसू कलेक्शन कर नए रिकॉर्ड कायम कर पुराने तोड़ रही है. इस फिल्म ने अब तक 81 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही ये 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. फिल्म में भले ही कोई बड़ा सितारे नहीं है और ये सीमित बजट के बिनी है पर इसका कलेक्शन देखने लायक है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

ये भी पढ़ें: The Kerala Story के डायरेक्टर को गालियों भरे मैसेज भेज रही थी महिला, फिल्म देखकर आया ऐसा शॉकिंग ट्विस्ट

इस फिल्म ने कंगना रनौत, आलिया भट्ट और विद्या बालन जैसी हिट एक्ट्रेसेस की फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अदा शर्मा की ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली महिला-प्रधान बॉलीवुड फिल्म बन गई है. 2015 में आई कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने अपने पहले हफ्टे में 69.95 करोड़ रुपये कमाकर एक रिकॉर्ड कायम किया था. 

ये भी पढ़ें: The Kerala Story Controversy: एक्ट्रेस Adah Sharma ने लोगों को दिया खुला चैलेंज, जानें क्या है ISIS and Brides का किस्सा?

इसके बाद 2022 में आईं आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो इसने अपने पहले हफ्ते में 68.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद तीसरे नंबर पर है कंगना की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, जिसने 57.95 करोड़ रुपये पहले हफ्ते में कमाए थे. आलिया भट्ट की राजी ने भी टॉप फाइव में जगह बनाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.