डीएनए हिंदी: सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) 5 मई को रिलीज हुई. रिलीज से पहले फिल्म काफी विवादों में रही पर इन सबके बावजूद फिल्म की कमाई में रोज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 7 मई यानी तीसरे दिन फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दोगुनी कमाई (The Kerala Story box office collection) की. हालांकि, तमिलनाडु के सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है बावजूद इसके फिल्म धांसू कमाई कर रही है.
कई विवादों के बीच द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिला. फिल्म को देखने के बाद कुछ लोग इसकी तारीफ कर कर रहे हैं तो किसी ने इसे प्रोपागेंडा बता दिया. वहीं पहले दिन और दूसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई कर डाली. हालांकि अब तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसमें शानदार उछाल देखने को मिला है.
अपने शुरुआती दिन में, फिल्म ने भारत में 8.03 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन इसने इसने लगभग 12.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार 7 मई को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली जो पहले दिन की कमाई से दोगुनी है. इसी के साथ केरल स्टोरी का कुल कलेक्शन अब भारत में 35.75 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story BO collection: कम नहीं हो रहा Adah Sharma की फिल्म का क्रेज, दूसरे दिन की चौंकाने वाली कमाई
इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं तमिलनाडु में फिल्म को बैन कर दिया गया है. फिल्म में अदा शर्मा, योगिना बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में हैं. फिल्म एक मासूम हिंदू महिला के बारे में है, जिसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जाता है. बाद में उसे आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई फिल्म, विवादों के बाद भी पहले दिन कर डाली शानदार कमाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.