डीएनए हिंदी: फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ब्लॉकबस्टर साबित हुई. देश में ही नहीं दुनिया भर से इसे काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और दर्शकों के दिल भी जीते हैं पर इसको लेकर विवाद भी थम नहीं रहा है. अब खबर है कि मॉरीशस की एक थिएटर फ्रेंचाइजी ने फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह (Vipul Shah) को एक अटैचमेंट भेजा है जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग पर थिएटर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी ISIS ने दी है. इसके बाद विपुल शाह की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
मॉरीशस में द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए ISIS के समर्थकों ने एक थिएटर मालिक को धमकीभरा लेटर भेजा है. उस लेटर में कहा गया है कि अगर फिल्म दिखाई गई तो पूरे थिएटर को बम से उड़ा दिया जाएगा. लेटर में लिखा है 'सर/मैडम, मैकिन (थिएटर का नाम) में हम बम प्लांट कर रहे हैं. कल तक इसे उड़ा देंगे. अगर आप लोग ये फिल्म देखना चाहते हैं तो शौक से देखिए. कल आपको इससे भी अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी. हमारी बात याद रखना.'
खबरों की मानें तो इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह की सुरक्षा बढ़ा दी है. ऐसे में थिएटर मालिकों के मन में खौफ हो गया है और अब फिल्म की स्क्रीनिंग मझधार में अटक गई है. वहीं फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स को लगातार धमकियां मिल ही रही हैं.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story पर Anurag Kashyap ने लिया यू- टर्न, कल तक किया सपोर्ट, अचानक बोले 'प्रोपेगेंडा फिल्म'
द केरल स्टोरी बीते काफी समय से लगातार विवाद में घिरी हुई है. रिलीज होने से पहले से लेकर अब तक ये सुर्खियों में छाई हुई है. इसे भारत के कुछ राज्यों में बैन कर दिया और कई नेता अभिनेता ने इसे प्रोपेगेंडा बता दिया है. इन सबके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story ही नहीं Farhana को लेकर मच रहा बवाल, क्यों फिल्म की एक्ट्रेस के घर बाहर पुलिस बल हुई तैनात? जानें पूरा मामला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.