विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) , राशि खन्ना (Raashii Khanna) और रिद्दी डोगरा (Ridhi Dogra) स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म गोधरा कांड पर बनी है, जिसका दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. हालांकि रिलीज के बाद इसे कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. वहीं, फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
द साबरमती रिपोर्ट की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन काफी धीमी शुरुआत रही है. फिल्म ने अपने पहले दिन काफी कम कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि उम्मीद से काफी कम है. हालांकि वीकेंड पर कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है. बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज से एक दिन पहले शुरू हुई थी, जिसका इसे कुछ खास फायदा नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report से पहले देखें विक्रांत मैसी की ये शानदार फिल्में
गोधरा कांड पर बनी है द साबरमती रिपोर्ट
फिल्म को लेकर बात करें, तो यह साल 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड के बारे में है. 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस, जो कि अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी और इसमें ज्यादा संख्या में हिंदू तीर्थयात्री सवार थे, जो कि अयोध्या में एक धार्मिक सभा से लौट रहे थे. जिसके बाद इस ट्रेन के को आग लगा दिया था. उस दौरान हुई इस घटना में 59 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भी हुए थे.
यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report के लिए Vikrant Massey को मिली थी धमकी, अब एक्टर ने कही ये बात
विक्रांत को फिल्म के लिए मिली थी धमकी
बता दें कि इस फिल्म के कारण एक्टर विक्रांत मैसी को जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं. एक्टर ने खुलासा किया था कि फिल्म के ट्रेलर आने के बाद उन्हें कई बार धमकियां मिली. फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में राशि खन्ना और विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.