डीएनए हिंदी: द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की एक और फिल्म चर्चा में है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी मूवी 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं कर पाई पर ये दुनियाभर में लाइमलाइट बटोर रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट को ऑस्कर एकेडमी ने अपनी लाइब्रेरी में रखने के लिए इनवाइट किया है.
द वैक्सीन वॉर को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से भले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला हो पर ये बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकी. बावजूद इसके विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को अब ऑस्कर अकादमी का हिस्सा माना गया है. जी हां, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी ने अपने प्रतिष्ठित कोर कलेक्शन का स्थायी हिस्सा बनने के लिए द वैक्सीन वॉर की स्क्रिप्ट की एक कॉपी मांगी है.
ये प्रतिष्ठित कलेक्शन सिनेमाई चीजों का खजाना माना जाता है जो एक्सक्लूसिवली लाइब्रेरी के रिडिंग रूम में स्टडी के लिए उपलब्ध कराया गया है. वहीं एकेडमी की रिसर्च लाइब्रेरी छात्रों और फिल्म मेकर्स से लेकर लेखकों और सिनेमा की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोगों तक हर किसी के लिए खुली है.
ये भी पढ़ें: The Vaccine War निर्देशक Vivek Agnihotri ने दर्शकों को दिया तड़गा ऑफर, टिकट पर मिलेगी ये छूट, यहां जानें पूरी डिटेल्स
मांगी गई थी इन फिल्मों की स्क्रिप्ट
इससे पहले, लगान, कपिल शर्मा की ज्विगाटो, एक्शन रीप्ले और कभी अलविदा ना कहना जैसी भारतीय फिल्मों से इसके लिए संपर्क किया गया था और द वैक्सीन वॉर को ये सम्मान मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: 'भारत की वैक्सीन' पर फिल्म बनाकर विवेक अग्निहोत्री ने रचा इतिहास, दिखाई सच्ची कहानी
स्टारकास्ट है दमदार
विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी लीड रोल में नजर आए. फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वैक्सीन वॉर फिल्म में कोरोना काल में हुई चीजों और वैक्सीन को लेकर दिखाया गया है. वहीं कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक दुनियाभर में लगभग 13 करोड़ की कमाई की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.