डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच हाल ही में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War Trailer) सुर्खियों में आ गई है. नाना पाटेकर (Nana Patekar) और पल्लवी जोशी (Pallvi Joshi) स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द वैक्सीन वॉर' बनाकर विवेक ने इतिहास रच डाला है. ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कोविड (COVID) वैक्सीन बनाते हुए भारत के वैज्ञानिकों ने किन चुनौतियों का सामना किया.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर की शुरुआत में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी के बीच बातचीत दिखाई जाती है. जिसमें नाना पाटेकर कहते दिख रहे हैं कि 'आपके साइंटिस्ट्स के पास 1 लाख रुपए भी नहीं थे'. ये सुनकर पल्लवी कहती हैं 'मेरे नहीं भारत के साइंटिस्ट'. अगले सीन में नाना पाटेकर एक मीटिंग के दौरान सारे वैज्ञानिकों के सामने ऐलान कर देते हैं कि 'मैंने फैसला किया है कि हम वैक्सीन बनाएंगे'. इसके बाद ट्रेलर में दिखाया जाता है कि किस तरह एक न्यूज चैनल एंकर भारतीय वैज्ञानिकों को नीचा दिखाने की कोशिश में जुटी रहती है. लाख मुश्किलों के बावजूद भी सारे वैज्ञानिक अपने काम में जुटे रहते हैं. यहां देखें ट्रेलर-
ये भी पढ़ें- रामायण के बाद अब महाभारत पर बनेगी फिल्म, 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने बताया मूवी में क्या होगा खास?
.
इस ट्रेलर में विमेन पावर भी बखूबी दिखाई दी है, जो परिवार के साथ- साथ देश के लिए वैक्सीन बनाने में जान की बाजी लगा रही हैं. इस ट्रेलर में अनुपम खेर हेल्थ मिनिस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा राइमा सेन न्यूज एंकर का रोल निभा रही हैं. ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के साथ विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इतिहास रच दिया है. 'द वैक्सीन वॉर' भारत की पहली बायो साइंस फिल्म है. बता दें कि इस फिल्म से पहले विवेक अग्निहोत्री कश्मीरी पंडितों पर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बना चुके हैं और इस फिल्म को खूब सपोर्ट मिला था.
ये भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स का विरोध करने वालों को विवेक अग्निहोत्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- ये वही हैं जो पाकिस्तान का फेवर करते हैं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर