डीएनए हिंदी: मंगलवार को महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस के पास आए एक अज्ञात शख्स के कॉल ने हड़कंप मचा दिया है. इस फोन कॉल पर अनजान शख्स ने मुंबई के तीन नामी लोगों के घर पर बम धमाका करने की बात कही है. शख्स ने फोन पर दावा करते हुए कहा कि बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर के पास बम लगाया गया है. कॉलर ने ये भी दावा किया कि मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में जल्द धमाका होगा.
इधर, इस फोन कॉल पर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. नागपुर पुलिस ने बिना देरी किए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इसकी जानकारी दी. फिलहाल इसे लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है साथ ही कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है. मामले को लेकर बम निरोधक दस्तों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक बम मिलने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- 'नौकरी से निकाल देना चाहिए', Jaya ने पैप्स को दी बद्दुआ तो Amitabh Bachchan के रिएक्शन ने किया हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अज्ञात शख्स ने पुलिस को यह भी बताया है मुंबई में एक आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 25 आतंकवादी दादर पहुंच चुके हैं. उनके पास कई तरह के हथियार हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है.
वहीं, शख्स के फोन कॉल के बाद बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ी दी गई है. भारत की तरह ही विदेशों में भी अंबानी परिवार को Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के नाती को डेट कर रही हैं सुहाना खान, फिल्म के सेट पर बढ़ी नजदीकियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.