डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इस बीच लोग सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया और इसके बाद तो फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. सलमान की फिल्म को रिलीज से पहले मिल रहे रिएक्शन को देखकर जाहिर है कि इस बार दीवाली (Diwali 2023) पर वो बॉक्स ऑफिस पर अपनी लगातार फ्लॉप फिल्मों के के बाद एक हिट पा सकते हैं. फिल्म की भारी डिमांड को देखकर 'टाइगर 3' के मेकर्स ने दर्शकों के लिए बड़ा फैसला ले लिया है.
सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'टाइगर' की तीसरी फिल्म यानी 'टाइगर 3' दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है. हाल ही में खुलासा कर दिया गया है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग कब से शुरू हो रही है. फिल्म देखने के लिए 5 नंवबर से ही टिकट बुकिंग की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इस बीच 'टाइगर 3' की भारी डिमांड देखते हुए मेकर्स ने एक और बड़ा फैसला ले लिया है. दर्शकों के लिए थिएटर्स में एक शो बढ़ा दिया गया है. अब फिल्म के लेट नाइट शो के साथ- साथ अर्ली मॉर्निंग स्क्रीनिंग भी रखी जाएगी. सुबह की ये स्क्रीनिंग 7 बजे होगी, ताकि फैंस को टिकट ना मिलने पर निराश ना होना पड़े.
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने पक्की कर ली Arijit Singh संग दोस्ती, Tiger 3 के पहले गाने के साथ दी धमाकेदार खबर
फिल्म का पहला शो सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' YRF स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है. जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से सलमान और कटरीना ने जोड़ी बनाई है. फिल्म के ट्रेलर के साथ- साथ पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' भी रिलीज हो गया है. इस फिल्म पैन इंडिया बनाने के लिए इसे हिंदी के साथ- साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 का 'Leke Prabhu Ka Naam' गाना हुआ रिलीज, फिर चला Arijit Singh की आवाज का चला जादू
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.