Tiger 3 के थिएटर में फोड़े गए पटाखे, वीडियो देखकर भड़के Salman Khan

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Nov 13, 2023, 07:27 PM IST

Salman Khan Film Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिवाली पर Tiger 3 देखने पहुंचे कुछ लोगों ने थिएटर में ही पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए, इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर खुद Salman Khan नाराज हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) हाल ही में रिलीज हुई है. सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक सिर्फ इसी फिल्म की चर्चाएं हैं. फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसने पहले  वहीं, इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. जिसे लेकर विवाद छिड़ गया है. दिवाली के मौके पर कई लोग 'टाइगर 3' देखने के लिए पहुंचे और इस दौरान कुछ लोगों ने एक थिएटर में उपद्रव मचाते हुए पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए. वीडियो में पूरा वाकया दिख रहा है और ये वीडियो सलमान खान तक भी पहुंच गया है. सलमान ने दर्शकों की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है.

दरअसल, महाराष्ट्र के मालेगांव के एक थिएटर में कुछ फैंस 'टाइगर 3' देखने पहुंचे थे. थिएटर में कुछ लोगों ने फिल्म पूरी होने के बाद उपद्रव शुरू कर दिया. इस पूरे वाकये का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्क्रीन पर क्रेडिट सीन चल रहा है और स्क्रीन के पास ही कुछ लोग पटाखे फोड़ते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में पाटाखों से आग भी निकल रही है और भयानक रिस्क साफ नजर आ रहा है. कई लोग चिल्लाते हुए भी दिख रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा सिनेमाघर में पटाखे छुड़ाने वाला ये वीडियो- ये भी पढ़ें- Tiger 3: कटरीना की टावल फाइट से ऋतिक के सरप्राइज तक, इन 5 सीन्स ने उड़ाए ऑडियंस के होश

इस वीडियो को देखकर सलमान खान नाराज हो गए हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए दर्शकों को ऐसा करने से मना किया है. उन्होंने लिखा- 'टाइगर 3 के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में मुझे पता चला. ये बेहद खतरनाक है. साथ मिलकर बिना किसी की जान को जोखिम में डाले फिल्म को इंजॉय करें और सुरक्षित रहें'. सलमान खान के इस पोस्ट पर कई लोग उनकी बात सहमति जाहिर की है. बता दें कि 'टाइगर 3' को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. शाहरुख खान और सलमान के सीन्स सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.