डीएनए हिंदी: सलमान खान(Salman Khan) इन दिनों अपनी दिवाली के मौके पर रिलीज फिल्म टाइगर 3(Tiger 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनके साथ इस फिल्म में कटरीना कैफ(Katrina Kaif) और इमरान हाशमी नजर आए हैं. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है. शुरुआत में सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर दर्शकों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. हालां बढ़ते दिन के साथ फिल्म की रिलीज में कमी आई है. इन सभी के बीच सलमान खान ने अपने सुपरस्टार होने को लेकर बात की है.
दरअसल, सलमान खान ने पिंकविला के साथ दिए इंटरव्यू के दौरान अपने सुपरस्टार कहलाने को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने सुपरस्टार कहलाना पसंद नहीं है. एक्टर ने कहा कि मुझे नहीं पसंद कोई मुझे सुपरस्टार या मेगास्टार कह कर बुलाए. उन्होंने कहा कि मुझे इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं बस अपना काम कर रहा हूं और लोग इसे पसंद कर रहे हैं, जो कि मेरे लिए काफी है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने जिस काले हिरण का किया था शिकार, उसका स्मारक बना रहा है बिश्नोई समाज
सलमान को पसंद हैं ये नाम
इसके आगे सलमान ने कहा कि लोग मुझे सुपरस्टार का टैग देते हैं, जिसके मैं लायक नहीं हूं. मैंने ऐसा कोई महान काम नहीं किया है. मेरा नाम सलमान खान है, तो कुछ लोग मुझे सल्लू बुलाते हैं, तो कोई मुझे भाई कहता है. मैं इन सबसे ज्यादा खुश हूं. उन्होंने बताया कि उन्हें सुपरस्टार या फिर मेगास्टार कहलाना पसंद नहीं है. उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान लोगों से रिक्वेस्ट भी कि मुझे इस नाम से न बुलाएं क्योंकि मैं खुद इसपर भरोसा नहीं करता हूं कि मैं सुपरस्टार हूं. उन्होंने कहा जब कोई इस तरह से बुलाता है तो बहुत प्रेशर होता है, लेकिन मैं बस अपने काम में बेस्ट देने की कोशिश करता हूं.
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई Tiger 3, सलमान खान की फिल्म के लिए 300 करोड़ बनाना हुआ मुश्किल
फिल्म ने कर लिया इतना कलेक्शन
वहीं, फिल्म को लेकर बात की जाए तो सलमान खान कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक ठीक ठाक कलेक्शन कर लिया है. हालांकि फिल्म अपने 300 करोड़ के बजट से दूर है. दरअसल, फिल्म ने अभी तक 259 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 400 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.