Tiger Shroff Birthday: Aamir Khan को सिखा चुके हैं बॉडी बिल्डिंग, नहीं मिल सका स्टार किड होने का फायदा

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Mar 02, 2023, 09:53 AM IST

Tiger Shroff टाइगर श्रॉफ

Tiger Shroff ने अपनी फिटनेस और कमाल के एक्शन से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. स्टार किड होने के बावजूद टाइगर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. 

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक जाना माना नाम बन चुके हैं. उन्हें उनकी कमाल की बॉडी और एक्शन स्किल्स के लिए जाना जाता है. साल 2014 में फिल्म हीरोपंती (Heropanti 2014) से बॉलीवुड में कदम रखने वाले टाइगर आज बड़ा नाम कमा चुके हैं. आज ही के दिन 1990 में जन्मे टाइगर के लिए ये सफर आसान नहीं रहा है. स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने काफी मुश्किल भरा दौर देखा है. आज उनके बर्थडे पर जानते हैं कुछ अनकही अनसुनी बातों के बारे में. 

टाइगर श्रॉफ कम समय में ही बॉलीवुड के जाने माने स्टार बन गए हैं. वो अपनी बॉडी के साथ ही साथ अपने नाम को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है पर बचपन में उनके पिता जैकी उन्हें टाइगर कहकर बुलाते थे. इस कारण उनका नाम टाइगर श्रॉफ पड़ गया. 

टाइगर को बचपन से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी. हो भी क्यों ना आखिर उनके पिता जैकी एक मंझे हुए कलाकार जो हैं. घर में ही एक्टिंग और फिल्मों का माहौल होने के कारण टाइगर ने भी एक्टर बनने की ठानी. इसके चलते उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई को छोड़ दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है.

4 साल में शुरू कर दी थी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग 

टाइगर को बचपन से ही एक्शन फिल्मों का काफी शौक था. 4 साल की उम्र में उन्होंने ब्रूस सी की फिल्म देख ली थी जिसके बाद उन्हें मार्शल आर्ट सीखने का भूत सवार हुआ. उन्होंने तुरंत ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. यही नहीं टाइगर ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Disha Patani को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को लाइक करते हैं Tiger Shroff, कबूल की सिंगल होने की बात

जब Aamir Khan को सिखाई थी बॉडी बिल्डिंग

धूम 3 के लिए आमिर खान को बॉडी बनानी थी. इसके लिए वो टाइगर श्रॉफ के पास पहुंचे जिन्होंने आमिर को ट्रेनिंग दी. फिल्म में आमिर की बॉडी की काफी चर्चा रही थी. धूम 3 में जैकी श्रॉफ ने आमिर के पिता का रोल किया था. 

खास बात ये है कि साल 2014 में जब टाइगर की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' आई थी को इसका ट्रेलर आमिर खान ने ही लॉन्च किया. उन्होंने फिल्म में टाइगर की एक्टिंग और एक्शन सीन की काफी तारीफ की थी. 

ये भी पढ़ें: Jackie Shroff: जब बिक गया था 'जग्गू दादा' का बंगला, ऐसा हो गया था बच्चों का हाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.