टमाटर के बढ़ते दाम से परेशान थे सुनील शेट्टी, अब किसानों से मांगी माफी 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 19, 2023, 08:31 AM IST

Suniel Shetty सुनील शेट्टी

Suniel Shetty ने बीते दिनों टमाटर की बढ़ती कीमतें को लेकर अपना दर्द बयां किया था. इसके बाद एक्टर को काफी ट्रोल होना पड़ा. अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए किसानों से माफी मांगी है.

डीएनए हिंदी: पिछले कई दिनों से देश के कई शहरों में टमाटर की कीमत में भारी इजाफा हुआ था. टमाटर के इतने महंगे दाम को देखते हुए आम लोगों में हाहाकार मचा हुआ था. इस मामले पर सुपरस्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी अपनी राय दी थी. उन्होंने कहा कि उनके किचन पर भी टमाटर की बढ़ती कीमत का असर देखने को मिला. एक्टर ने दर्द बयां कर कहा कि वो भले ही बड़े स्टार हैं पर वो भी इन दिनों कम टमाटर (Suniel Shetty on Tomato price hike) खा रहे हैं. इस बात के सामने आते ही लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल (Suniel Shetty Troll) कर दिया. अब भारी ट्रोलिंग के बाद एक्टर ने इस मामले में अपनी सफाई दी है.

बीते दिनों आजतक से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने खुद कहा था कि टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर उनकी रसोई पर भी पड़ा है. एक्टर ने कहा 'टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं और इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है. आजकल मैं टमाटर कम खाता हूं.' अब सुनील ने कहा है कि वो अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बढ़ती ट्रोलिंग से आहत हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत समझा गया है. सुनील शेट्टी ने कहा 'मैं हमारे किसानों का समर्थन करता हूं. उनके बारे में नकारात्मक धारणा रखने के बारे में सोच भी नहीं सकता. मैं चाहता हूं कि हम अपने देसी उत्पादों को बढ़ावा दें. किसान मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं. एक होटल व्यवसायी के रूप में, उनके साथ मेरे संबंध रहा है.'

एक्टर ने अपने बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा 'अगर मेरे किसी बयान से, जो मैंने कहा ही नहीं, उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं सच्चे दिल से माफी मांगता हूं. मैं उनके खिलाफ बोलने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता. कृपया मेरी बात का गलत मतलब न निकालें. मैं इस मामले पर और कुछ नहीं कह सकता.'

ये भी पढ़ें: करोड़पति Suniel Shetty की थाली से भी गायब हुआ टमाटर, बढ़ती कीमतों पर यूं बयां किया दर्द

बता दें कि सुनील शेट्टी कई रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. उन्होंने कहा था कि लोग सोचते हैं कि वो सुपरस्टार हैं इसलिए इन चीजों का उनपर असर नहीं होगा पर टमाटर के दाम का असर उनकी रसोई पर भी पड़ा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.