डीएनए हिंदी: Udit Narayan Heart Attack: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली अफवाह फैल रही है. इन अफवाहों के जरिए दावा किया जा रहा है कि उदित नारायण को अचानक दिल का दौरा पड़ा है. वहीं, इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और लोग परेशान हो गए हैं. वहीं, लोगों की परेशानी को देखते हुए उदित नारायण के मैनेजर ने इस मामले पर अपडेट जारी किया है. उन्होंने बताया है कि udit narayan heart attack नाम से ट्रेंड हो रहे हैशटैग की आखिर पूरी सच्चाई क्या है?
उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबरों के बाद फैंस परेशान हो गए हैं. वहीं, इन वायरल खबरों के पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं. वहीं, अब उदित नारायण के मैनेजर ने बता दिया है कि फैंस को इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उदित नारायण के मैनेजर ने इन खबरों को सरासर गलत करार दिया है.
ये भी पढ़ें- Singer KK Birthday: गाते-गाते हुई थी इस सिंगर की मौत, किसी ने ये काम किया होता तो बच जाती जान!
मैनेजर ने सिंगर उदित को को हार्ट अटैक आने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि कल रात से ही उनके पास ढेरों फोन कॉल्स आ रहे हैं. मैनेजर ने कहा कि कल रात को ही उनकी उदित से इस बारे में बात हुई और वह भी इस तरह की फेक न्यूज फैलने से काफी परेशान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस फोन नंबर से ये फेक न्यूज फैलाई जा रही है वो नंबर नेपाल का है. मैनेजर ने सिंगर के बिलकुल स्वस्थ होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है ऐसी खबरें ना फैलाएं.
ये भी पढ़ें- जिंदगी से तंग आकर सुसाइड करना चाहते थे सुरों के महारथी, आज हैं बॉलीवुड के नामी सिंगर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.