बेहद क्यूट और यूनिक है Varun Dhawan की बेटी का नाम, 5 महीने बाद कर दिया रिवील

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 31, 2024, 12:16 PM IST

Varun Dhawan daughter name

Varun Dhawan ने आखिरकार अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया था. शो Kaun Banega Crorepati 16 में पहुंचे एक्टर ने लाडली का नाम बताया.

वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए ये साल काफी खास रहा है. 3 जून को उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने बेटी को जन्म दिया था. तभी से फैंस बेसब्री से बच्ची की एक झलक का इंतजार कर रहे थे. एक्टर ने भी अपने पहले फादर्स डे पर बेटी (Varun Dhawan daughter) की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की थी. हालांकि बेबी का चेहरा छिपा हुआ था और उनका नाम (Varun Dhawan daughter name) भी नहीं रिवील किया गया. वहीं अब 5 महीने बाद एक्टर ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में बेटी के नाम बता दिया है.

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में वरुण धवन ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. जब बिग बी ने वरुण से उनके पिता बनने के सफर के बारे में पूछा और तभी उन्होंने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया. एक्टर ने कहा 'ये दिवाली आपके लिए खास होनी चाहिए क्योंकि देवी लक्ष्मी स्वयं आपके घर आ रही हैं. हमने उसका नाम लारा रखा है. मैं अभी भी उससे जुड़ना सीख रहा हूं. जैसा कि आपने कहा, जब कोई बच्चा घर आता है तो सब कुछ बदल जाता है.'

वरुण शो में अपने प्राइम वीडियो सीरीज सिटाडेल: हनी बनी के निर्देशक राज और डीके के साथ शामिल हुए थे. इस एपिसोड के अंत में, वरुण ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी के लिए एक विशेष लोरी गाते हैं. एक्टर ने वही लोरी गाई भी थी.

.

क्या है Lara का मतलब?
आपको बता दें कि लारा का मतलब लॉरेल, उज्ज्वल, प्रसिद्ध, संरक्षण, सुंदर होता है.

ये भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny Trailer: Samantha के धमाकेदार एक्शन के आगे फेल हुए Varun, हनी बनी की जोड़ी मचाएगी धमाल

Citadel Honey Bunny में आएंगे नजर
प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज सिटाडेल हनी बन्नी में वरुण धवन नजर आने वाले हैं. बीते दिनों इसका एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया गया था. सिटाडेल का निर्देशन राज एंड जीके ने किया है. इसमें सामंथा रुथ प्रभु भी लीड रोल में हैं और एक्शन अवतार में नजर आएंगी. ये सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर को रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.