Arun Bali: नहीं रहे दिग्गज एक्टर अरुण बाली, आखिरी बार Laal Singh Chaddha में आए थे नजर

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Oct 07, 2022, 08:49 AM IST

Arun Bali : अरुण बाली 

Arun Bali: दिग्गज एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली है.

डीएनए हिंदी: Arun Bali passes away: टीवी और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर एक पहचान हासिल करने वाले दिग्गज एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया. 79 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर को आखिरी बार आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में देखा गया था. एक्टर दुर्लभ बीमारी मायस्थेनिया ग्रेविस से जूझ रहे थे. ये ऐसा रोग है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम शरीर के टिश्यूज पर हमला करता है.

अरुण बाली ने अपना टीवी डेब्यू साल 1989 में 'दूसरा केवल' से किया था. इसके बाद वो 'चाणक्य', 'आहट', 'शक्तिमान', 'मायका' और 'देख भाई देख' जैसे कई टीवी शोज में नजर आए. इसके अलावा अरुण 'सौगंध', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स' और 'हे राम' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में भी देखे जा चुके हैं. हिंदी टीवी शो 'कुमकुम प्यारा सा बंधन' में के बाद वो काफी फेमस हो गए थे. 

ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha को मिली Oscars से तारीफ, अकैडमी अवॉर्ड्स ने ऑफिशियल पेज पर शेयर किया वीडियो

पाकिस्तान में हुआ था एक्टर का जन्म

अरुण बाली का जन्म साल 1942 में लाहौर में हुआ था. साल 1988 से अरुण बाली मनोरंजन उद्योग का हिस्सा रहे हैं और अब तक 60 से ज्यादा फिल्मों और टेलीविजन शोज में काम कर चुके हैं. हिंदी फिल्मों के अलावा, अरुण पंजाबी फिल्मों से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Arun Bali Laal Singh Chaddha Arun Bali passes away Aamir Khan Kareena Kapoor