डीएनए हिंदीः बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhle) की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उनकी बेटी का कहना है कि विक्रम गोखले को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. उनका निधन नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से पिता के लिए दुआ मांगने के लिए कहा है. इसके साथ ही अपील की है कि पिता की मौत को लेकर अफवाह ना फैलाई जाए. बता दें कि 15 दिन पहले विक्रम गोखले की हालत काफी खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
विक्रम गोखले की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है. उन्होंने थिएटर, फिल्म, टीवी और नाटकों में कई उल्लेखनीय रोल निभाए हैं. विक्रम गोखले ने साल 1971 में आई फिल्म परवाना से अपने करियर की शुरुआत की थी, तब उनकी उम्र 26 साल थी. विक्रम गोखले की यादगार फिल्मों में अग्निपथ, खुदा गवाह, प्रेम बंधन, इंसाफ, यही है जिंदगी, हम दिल दे चुके सनम, दे देनादन और बैंग बैंग जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.
हिंदी और मराठी दोनों सिनेमा में उनका फिल्मी सफर शानदार रहा है. उन्होंने साल 2010 में मराठी फिल्म अनुमति में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. 2010 में आई मराठी फिल्म आघात के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.