हॉरर फिल्मों के बदशाह Gangu Ramsay ने दुनिया को कहा अलविदा, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Apr 07, 2024, 04:05 PM IST

Gangu Ramsay

बॉलीवुड को आज बड़ा झटका लगा है. 80 से लेकर 90 के दशक में भारतीय हॉरर फिल्मों के बादशाह माने जाने वाले रामसे ब्रदर्स में से एक Gangu Ramsay का निधन हो गया है.

हिंदी सिनेमा की हॉरर फिल्मों के चहेतों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. हॉरर फिल्मों के सरताज कहे जाने वाले रामसे ब्रदर्स (Ramsay Brothers) में से एक गंगू रामसे (Gangu Ramsay) का निधन हो गया है. उन्होंने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. गंगू एक दिग्गज सिनेमाटोग्राफर और जाने माने फिल्ममेकर रहे हैं. वो फतेहचंद यू. रामसे (F.U. Ramsay) के सात बेटों में से दूसरे नंबर पर थे. खबरों की मानें तो पिछले एक महीने से वो हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे.

रामसे ब्रदर्स ने भारत में 50 से ज्यादा हॉरर फिल्में बनाई हैं. गंगू रामसे ने भी कई फेमस फिल्मों में काम किया है. इसमें वीराना, पुराना मंदिर, बंद दरवाजा, दो गज जमीन के नीचे, सामरी, तहखाना, पुरानी हवेली और खोज जैसी क्लासिक हॉरर फिल्में शामिल हैं. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 

कई बड़े स्टार्स के साथ कर चुके हैं काम

गंगू रामसे ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम किया है. सैफ अली खान की पहली फिल्म 'आशिक आवारा' के लिए भी गंगू ने काम किया. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' और 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.

2021 में बड़े भाई Kumar Ramsay का हुआ था निधन

2021 रामसे ब्रदर्स में से एक और एफयू रामसे के बड़े बेटे कुमार रामसे का निधन हो गया था. कुमार का 85 साल की उम्र में निधन हुआ था. उन्होंने पुराना मंदिर, खोज और साया जैसी फिल्में लिखी हैं. वहीं 'और कौन' और 'दहशत' जैसी फिल्मों के वो निर्माता रहे हैं.


ये भी पढ़ें: OTT पर देखें काला जादू पर बनी ये 10 फिल्में, डरावने सीन्स के साथ दिखेगी दिल दहला देने वाली कहानी


FU Ramsay के हैं 7 बेटे

कुमार रामसे, गंगू रामसे , तुलसी रामसे , अर्जुन रामसे , श्याम रामसे , केशु रामसे और किरण रामसे सात भाई हैं जिन्हें लोग रामसे ब्रदर्स के नाम से जानते हैं. इन भाइयों ने अपने अधिकांश करियर में एक साथ ही काम किया था. विकिपीडिया की मानें तो स्क्रिप्टिंग का काम कुमार रामसे ने संभाला, गंगू ने सिनेमैटोग्राफी, किरण ने साउंड का काम, केशु ने प्रोडक्शन, अर्जुन रामसे ने संपादन का काम संभाला और श्याम रामसे ने तुलसी रामसे के साथ निर्देशन विभाग का काम संभाला था. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.