Vicky Kaushal के स्टंटमैन पिता को सेट पर किया जाता था बेइज्जत, घर पर आकर रोते थे शाम कौशल

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Sep 05, 2023, 08:01 PM IST

Vicky Kaushal Father Sham Kaushal: विक्की कौशल के पिता शाम कौशल

Vicky Kaushal ने अपने इंरव्यू में बताया कि उनके पिता Sham Kaushal को फिल्म के सेट पर बेइज्जती झेलनी पड़ी थी और वो घर आकर रो पड़ते थे.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म इंडस्ट्री के ए- लिस्टर स्टार्स में गिने जाते हैं. उनके पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) भी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज हैं लेकिन उन्होंने एक्टर नहीं बल्कि स्टंटमैन का काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है. हाल ही में विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के करियर को लेकर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक दौर ऐसा भी था जब उनके पिता सेट पर इस कदर बेइज्जत किया जाता कि वो घर आकर रोते थे. विक्की ने पिता के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की है.

विक्की कौशल ने बताया कि वो अपने परिवार से बेहद क्लोज हैं और फिल्मों में आने की इंस्पिरेशन उन्हें पिता से मिली है. विक्की ने वी आर युवा को दिए इंटरव्यू में बताया कि बचपन में जब उनके पिता स्टंटमैन के तौर पर अपना करियर बना रहे थे तो उन्हें सेट पर कई बुरे दिनों का सामना करना पड़ता था, उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ती थी, शाम कौशल कई बार घर आकर रो पड़ते थे.

ये भी पढ़ें- Manisha rani ने Vicky Kaushal संग जमकर किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

विक्की बताते हैं कि उनके पिता अपने बेटों के सामने ये बोलते हुए नहीं झिझकते थे कि 'मैं आज तुम्हारी मां के सामने रो दिया'. विक्की कहते हैं कि उन्हें पिता से ही ये सीख मिली है कि इमोशनल होने में और परिवार के सामने अपनी इमोशनल साइड दिखाने में कोई बुराई नहीं है. विक्की कहते हैं कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके पिता एक टिपिकल फैमिली मैन हैं और हमेशा इमोशनली स्ट्रॉन्ग रहे हैं. विक्की कौशल बताते हैं कि उन्हें पिता ने हमेशा यही समझाया है कि 'हमेशा वक्त तुम्हारे मुताबिक नहीं चलेगा, ज्यादातर वक्त तुम्हारे खिलाफ ही रहेगा. गिर कर खुद संभलना ही जिंदगी है'.

ये भी पढ़ें- मुंबई की बारिश में बालकनी में Katrina Kaif के साथ रोमांटिक हुए Vicky Kaushal, कुछ यूं बिताया सनडे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.