राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा (Jigra), 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक ही रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है. फिल्म की रिलीज के पहले दिन विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं, आलिया भट्ट की जिगरा की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. फिल्मों को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं, तो चलिए जानते हैं इन तीन दिनों में फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने पहले दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 6.9 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार के दिन फिल्म की कमाई में 30 प्रतिशत इजाफा देखने को मिला. हालांकि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार के दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई है. रविवार के दिन मूवी ने 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने तीन दिनों में कुल 18.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt पर इस हसीना ने लगाए गंभीर आरोप, Jigra कलेक्शन पर खोली सारी पोल!
जिगरा ने किया इतना कलेक्शन
इसकी तुलना में जिगरा ने अपने पहले दिन 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. वासन बाला के निर्देशन में बनी जिगरा ने दूसरे दिन 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने तीसरे दिन 5.15 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म ने अपने तीन दिनों में कुल 16.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से जिगरा ने तीन दिनों में कुल 16.25 करोड़ का कारोबार किया है. बता दें कि 2014 में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे ने अपने ओपनिंग डे पर 3.42 करोड़ का कलेक्शन किया है. उसके बाद जिगरा अब उनकी दूसरी सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें- VVKWWV Box Office Collection Day 2: जिगरा से आगे निकली राजकुमार-तृप्ति की फिल्म, दूसरे दिन छापे इतने करोड़
राज शांडिल्य ने मांगी माफी
इन सभी के बीच विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में बिना परमिशन के स्त्री के किरदार को इस्तेमाल करने पर नेगेटिव रिव्यू और विवाद का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद निर्देशक राज शांडिल्य को माफी मांगनी पड़ी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.