गली बॉय को ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर टूट गया था Vijay Sethupathi का दिल, सुपर डीलक्स को मौका ना मिलने को बताया 'पॉलिटिक्स'

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Jan 09, 2024, 07:47 AM IST

Vijay Sethupathi

विजय सेतुपति(Vijay Sethupathi) ने हाल ही में खुलासा किया है कि साल 2019 में उनकी फिल्म सुपर डीलक्स(Super Deluxe) की जगह गली बॉय(Gully Boy) को ऑस्कर एंट्री के लिए भेजा था, जिसपर उन्हें बहुत बुरा लगा था.

डीएनए हिंदी: विजय सेतुपति(Vijay Sethupathi) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मैरी क्रिसमस(Merry Christmas) को लेकर चर्चा में है. एक्टर अपनी फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ(Katrina Kaif) नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन के द्वारा किया गया है. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो कि 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, वे इस फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. इस प्रमोशन के दौरान उन्होंने रणवीर सिंह(Ranveer Singh)और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) स्टारर फिल्म गली बॉय(Gully Boy) को 2019 में उनकी फिल्म सुपर डीलक्स(Super Deluxe) की तुलना में भारत की ऑस्कर एंट्री के रूप में चुने जाने को लेकर बात की है.

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान विजय सेतुपति के एक फैन ने कहा कि उसे सुपर डीलक्स पसंद है और जब फिल्म शॉर्टलिस्ट होने के बाद भी भारत की ऑस्कर एंट्री नहीं बन पाई तो उसका दिल टूट गया था और इसपर उस फैन ने एक्टर का रिएक्शन जानना चाहा. एक्टर ने कहा कि(यह दिल तोड़ने वाला था) हमारे लिए भी. पॉलिटिक्स, कुछ हुआ, हम जानते हैं कि कुछ हुआ. ऐसा इसलिए नहीं कि मैं उस फिल्म में था. अगर मैं उस फिल्म में नहीं होता, तो भी मैं ऐसा चाहता कि वहां फिल्म देखने जाना है. बीच में कुछ हुआ और मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता. यह जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- Vijay Sethupathi ने एज गैप के कारण ठुकरा दी थी Krithi Shetty संग फिल्म, एक्ट्रेस को लेकर कही थी ये बात

2019 में आई थी सुपर डीलक्स

आपको बता दें कि साल 2019 में आई विजय सेतुपति की तमिल हाइपरलिंक फिल्म सुपर डीलक्स में एक्टर ने एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका अदा की थी और उन्हें इसके लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर एकमात्र नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. त्यागराजन कुमारराजा के द्वारा सह लिखित, सह निर्मित और निर्देशित सुपर डीलक्स पिछले दशक में मोस्ट क्रिटिकल फिल्म रही है, जिसे लोगों की जमकर तारीफें मिली हैं. फिल्म में फहद फासिल, सामंथा रुथ प्रभु, राम्या कृष्णन, मिस्कीन. गायत्री और चाइल्ड आर्टिस्ट अश्वंत अशोक कुमार भी अहम भूमिका में नजर आए थे. 

ये भी पढ़ें- Vijay Sethupathi ने घटा लिया वजन, लेटेस्ट फोटो में ट्रांस्फॉर्मेशन देखकर चौंक गए फैंस

मैरी क्रिसमस में नजर आएंगे ये कलाकार

वहीं, मैरी क्रिसमस को लेकर बात की जाए तो फिल्म दो अलग अलग सपोर्टिंग कलाकारों के सेट के साथ दो भाषाओं, हिंदी और तमिल में शूट की गई है. फिल्म के हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं. वहीं तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं. दोनों ही भाषाओं में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर कैमियो रोल में नजर आएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.