20 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी 20 करोड़ के बजट वाली 12वीं फेल, मेकर्स होंगे मालामाल

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Apr 18, 2024, 06:36 AM IST

12th Fail film 12वीं फेल फिल्म

Vikrant Massey स्टारर फिल्म 12th Fail चीन के 20,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है. इसको लेकर मेकर्स और एक्टर काफी खुश नजर आए.

विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) ने खूब सुर्खियां बटोरी. साल 2023 में रिलीज हुई इस बायोपिक फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा का रोल निभाया था. पिछले साल इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी और ओटीटी रिलीज (12th Fail OTT) के बाद तो लोग इस फिल्म के कायल हो गए. वहीं अब फिल्म नया इतिहास रचने को तैयार है. जी हां, विक्रांत मैसी की 12वीं फेल जल्द ही चीन (12th fail release in China) में 20,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी. एक्टर ने इसे लेकर खुद खुलासा किया है.

विक्रांत मैसी ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि उनकी फिल्म 12वीं फेल चीन में रिलीज होने को तैयार है, वो भी 20000 स्क्रीन पर. विक्रांत ने कहा कि वो फिल्म के प्रमोशन के लिए चीन भी जाएंगे. एक्टर ने कहा 'बहुत दिनों के बाद ऐसा कुछ हुआ. मैं इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.'


ये भी पढ़ें: देख ली 12वीं फेल तो अब Hotstar पर निपटा डालें ये 8 धांसू बायोपिक फिल्में


चीन में ये भारतीय फिल्में दिखा चुकी हैं जलवा

इससे पहले आमिर खान की साल 2016 में आई फिल्म दंगल भी चीन में रिलीज हुई थी. इसके प्रमोशन के लिए आमिर चीन गए थे. वहीं 2009 में आई उनकी फिल्म 3 इडियट्स ने भी देश में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा फिल्म छिछोरे, 2.0, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके, बजरंगी भाईजान जैसी तमाम फिल्में चीन में रिलीज होकर धमाल मचा चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: 12th Fail ने रच दिया इतिहास, तोड़ा 23 साल पहले आई 'गदर' का ये धमाकेदार रिकॉर्ड


20 करोड़ी फिल्म ने की धमाकेदार कमाई

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के जीवन और स्ट्रगल को दिखाया गया है. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी 12वीं फेल ने दुनियाभर में 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. फिल्म को ओटीटी पर भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं इसे imdb पर 9 की धमाकेदार रेटिंग भी मिली है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.