Vikrant Rona: Kiccha Sudeep ने कर दी विराट कोहली के खराब फॉर्म से बॉलीवुड की तुलना, क्या बोल गए साउथ के स्टार?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 28, 2022, 10:55 AM IST

Kiccha Sudeep and Virat Kohli : किच्चा सुदीप और विराट कोहली

Kiccha Sudeep ने अपनी हालिया फिल्म Vikrant Rona को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शक पहले ही पसंद कर चुके हैं. एक्टर ने हाल ही में विराट कोहली के खराब फॉर्म से बॉलीवुड फिल्मों की तुलना कर दी है.

डीएनए हिंदी: Kiccha Sudeep: साउथ के स्टार किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोना (Vikrant Rona) आज 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. साउथ के स्टार की मच अवेटेड फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही सराहा जा चुका है, जिसने दर्शकों के मन में एक्टर की फिल्म के लिए पहले से ही बेताबी जगा ही है. हालांकि, फिल्म के प्रमोशन में एक्टर और फिल्म मेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड फिल्मों की मौजूदा स्थिति के बारे में बात की. जैसा कि सभी को मालूम है कि बॉलीवुड की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्म नहीं कर रही हैं. 

कन्नड़ सुपरस्टार ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री इतने लंबे समय तक टिकने में कामयाब रही और इस गुजरते दौर से हालांकि परेशानी महसूस कर रही है. उन्होंने फ्लॉप फिल्मों के इस दौर की तुलना विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म से की.

ये भी पढ़ें - Vikrant Rona Trailer Out: क्या RRR और KGF 2 को टक्कर दे पाएगी किच्चा सुदीप की ये फिल्म?

उन्होंने कहा, "एक साल में बहुत सारी फिल्में बनती हैं, हर फिल्म अच्छा नहीं करती. कुछ फिल्में करती हैं जबकि कुछ फिल्में नहीं. इसका मतलब यह नहीं है कि बॉलीवुड को नकार दिया जाए. यह इंडस्ट्री हावी रही है. वहां हर चीज के लिए अच्छा समय होता है. अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अच्छी फिल्में नहीं बना रही होती, तो इस इंडस्ट्री में इतने अच्छे लोग नहीं होते जो इतने सालों तक टिके नहीं रहते. यह सब वक्त की बात होती है... यह विराट कोहली की तरह कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म भी होती है."

ये भी पढ़ें - भाषा पर फैलाया जा रहा नया विवाद... PM Modi की चिंता पर Kiccha की सफाई

एक ही वक्त में रिलीज हुई साउथ की फिल्मों - पुष्पा, केजीएफ और आरआरआर के लिए हिंदी के दर्शक भी पागल नजर आए, वहीं दूसरी ओर धाकड़, शाबाश मिट्ठू और सम्राट पृथ्वीराज जैसी बॉलीवुड फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर मायूसी देखी गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.