Vir Das: दिन में औरतों को पूजते हैं और रात में...कॉमेडियन को महंगा पड़ा ये कमेंट, शो पर गिरी गाज?

श्रेया त्यागी | Updated:Nov 08, 2022, 10:46 AM IST

Vir Das ने अमेरिका में हुए अपने एक शो में  कहा था, 'मैं एक ऐसे देश से आता हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप.'

डीएनए हिंदी: जाने माने एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. फिल्म के साथ-साथ वीर अपने स्टैंडअप शोज और वेब सीरीज के लिए काफी मशहूर हैं. इसके अलावा एक्टर को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. हालांकि, अपने इसी अंदाज के चलते वीर कई विवादों में फंस चुके हैं. वहीं, अब एक बार फिर उनकी मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में वीर दास के खिलाफ हिंदू जनजागृति समिति ने व्यालिकावल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं, समिति ने कॉमेडियन के 10 नवंबर को होने वाले शो को भी कैंसिल करने की मांग की है. हिंदू जनजागृति समिति का कहना है कि वीर दास अपने कॉमेडी शो में धार्मिक भावनाओं को भड़काते हैं और दुनिया के सामने भारत की गलत तस्वीर पेश करते हुए नजर आते हैं. ॉ

यह भी पढ़ें- Alia-Ranbir Baby: आलिया-रणबीर को बधाई देने पर बुरा फंसा Amul India, डूडल देख भड़क उठे लोग

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में समिति ने कहा, 'कॉमेडियन वीर दास आने वाले 10 नवंबर को बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में एक कॉमेडी शो करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन में महिलाओं, हमारे देश के प्रधानमंत्री और भारत के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए थे. इसे लेकर हमने मुंबई और दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. आईपीसी की धारा के तहत ये गंभीर अपराध है.' 

शिकायती पत्र में समिति ने आगे कहा, 'इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे विवादित शख्स को बैंगलोर जैसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील एरिया में शो करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. खासतौर पर जब कर्नाटक को पहले से ही सांप्रदायिक घटनाओं के कारण कानून और व्यवस्था की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.'

शिकायत पत्र में कहा गया कि अगर बैंगलोर में वीर दास को शो करने की परमिशन मिलती है तो हालात बिगड़ सकते हैं. इसलिए उन्हें अनुमति ना देते हुए इस शो को तुंरत रद्द कर दिया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Sherlyn Chopra से झगड़ा सुलझाने को तैयार हुईं Rakhi Sawant? पुलिस स्टेशन पहुंचकर बोलीं- बहुत तकलीफ हो गई...   

क्यों हुआ विवाद?
बता दें कि वीर दास ने अमेरिका में हुए अपने एक शो में  कहा था, 'मैं एक ऐसे देश से आता हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप.' वीर दास के इस बयान पर काफी बवाल मचा था. साथ ही इसे लेकर उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस भी दर्ज किया था.  

कौन हैं Vir Das?
वीर दास भारतीय-अमेरिकन कॉमेडियन, एक्टर और म्यूजिशियन हैं. उन्होंने बतौर स्टैंडअप कॉमेडी अपने करियर की शुरुआत की थी. वीर बदमाश कंपनी, डेली बेली, गो गोवा गोन जैसे तमाम फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही वे ओटीटी पर भी काफी एक्टिव हैं.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Vir Das Vir Das Show in Bengaluru FIR against Vir Das entertainment news