डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, लिरिस्ट और म्यूजिक कंपोजर हैं. 'तूने मारी एंट्री', 'बेबी को बेस पसंद है', 'मलहारी', 'आंखों में तेरी' जैसे कई शानदार गाने इंडस्ड्री में दे चुके हैं. विशाल ददलानी आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. 28 जून 1973 को मुंबई के सिंधी परिवार में जन्म लेने वाले विशाल को म्यूजिक अपने पिता से विरासत में मिला. विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी भी एक संगीतकार थे. अपने पिता के म्यूजिक को सुनते- सुनते उन्हें भी म्यूजिक से प्यार हो गया और उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने की ठान लीं. विशाल ददलानी अबतक 280 से ज्यादा गाने इंडस्ट्री में दे चुके हैं जिनमें से 190 करीब हिंदी सॉन्ग हैं. क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले विशाल एक बैंड का हिस्सा थे.. नहीं तो चलिए जानते हैं कैसे हुई थी इंडस्ट्री में उनकी जर्नी की शुरुआत.
बैंड से हुई शुरुआत
विशाल ने साल 1994 में अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक बैंड के साथ की थी. उन्होंने 3 लोगों के साथ मिलकर पेंटाग्राम नाम के एक म्यूजिक बैंड की शुरुआत की. इस बैंड ने इंडिया में इंडो-रॉक म्यूजिक के क्रेज को भारत में काफी ज्यादा बढ़ाया था. जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा पहचान मिली. विशाल ददलानी ने अपने पेंटाग्राम टीम के साथी शिराज भट्टाचार्य और सम्राट के साथ, टाइगर प्रोडक्शन की फिल्म प्यार में कभी कभी (1999) के लिए ट्रैक तैयार करके बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया, जिसमें हिट गाने "वो पहली बार" और "मुसु मुसु हंसी" शामिल थे. आज विशाल ददलानी के जन्मदिन पर आइए सुनते हैं उनके टॉप 5 हिट गाने.
विशाल ददलानी के टॉप-5 गाने
मुसु मुसु हांसी
1999 में फिल्म प्यार में कभी कभी से विशाल ने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के गाने 'मुसु मुसु हांसी' गाना ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने का म्यूजिक तैयार करने के अलावा इसके बोल भी विशाल ने खुद लिखे थे.
.
बेबी को बास पसंद है
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान' का यह एनर्जेटिक सॉन्ग 2016 के बेस्ट चार्टबस्टर्स में से एक था. ददलानी की हाई टेंपो वॉयस वाले इस गाने ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था.
.
मल्हारी
बाजीराव मस्तानी का मल्हारी गाने ने न केवल एक योद्धा की जीत का जश्न को दिखाया बल्कि जब भी यह ज्यूकबॉक्स पर बजता है लोगों के तो रोंगटे खड़े हो जाते थे. ये काफी एनर्जेटिक सॉन्ग हैं. रणवीर सिंह के डांस मूव्स के साथ विशाल की तेज़-तर्रार आवाज ने मल्हारी को लोगों के पसंदीदा गीतों में से एक बना दिया.
.
ढैन-टेणां
कमीने फिल्म में विशाल ने अपने को-सिंगर सुखविंदर सिंह के साथ शाहिद कपूर के लिए 'ढैन-टेणां' गाया था. ये गाना आज भी क्लब और पार्टीज में जमकर गाया जाता है.
.
जब मिला तू
सोनम कपूर और इमरान खान की फिल्म आई हेट लव स्टोरीज का 'जब मिला तू' सॉन्ग काफी सुपरहिट हुआ था. विशाल ने इस गाने को आवाज देने के साथ ही इसे कंपोज करके फैंस का दिल भी जीत लिया था.
.
ये भी पढ़े:-Sussanne Khan ने बॉयफ्रेंड के साथ बिताए प्यार भरे पल, बिकिनी में दिखा अब तक का सबसे हॉट अवतार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.