एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami gautam) और आदित्य धर (Aditya Dhar) बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में से एक हैं. एक्ट्रेस ने बीते साल अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. वहीं, हाल ही में कपल पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है और उन्होंने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां बनने की खुशी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने बेटा का नाम भी बताया है.
इंस्टाग्राम पर यामी ने एक तस्वीर शेयर की है. यह एक एनिमेटेड फोटो है, जिसमें मां एक बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए है. वहीं, उस तस्वीर पर लिखा कैप्शन में लिखा है- हम अपने प्यारे बेटे के आने की घोषणा करते हुए बहुत एक्साइटेड हैं. वेदविद, जिन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अपना जन्म देकर हमें ब्लेस किया. कृपया उसे अपना सारा आशीर्वाद और प्यार दें. हार्दिक शुभकामनाएं, यामी और आदित्य.
यह भी पढ़ें- आलोचकों ने Article 370 को बताया प्रोपेगेंडा मूवी, Yami Gautam ने कहा-जो पहले से सोचकर बैठा हो...
आदित्य धर ने जाहिर की खुशी
इसके साथ ही आदित्य ने कैप्शन में लिखा- हम सूर्या हॉस्पिटल के अमेजिंग डॉक्टर्स, खासकर डॉ. भूपेंद्र अवस्थी और डॉ रंजना धनु को बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहते हैं, जिनकी एक्सपर्टाइज्ड और कड़ी कोशिशों ने इस खुशी के मौके को संभव बनाया है. जैसे ही हम पेरेंट्स बनने के इस सफर पर निकल रहे हैं, हम अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की उम्मीद करते हैं. हम इस उम्मीद और भरोसे से बहुत खुश हैं कि हमारा पूरा परिवार साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गर्व का प्रतीक बनेगा.
यह भी पढ़ें- Article 370 Trailer: यामी गौतम ने दिखाई कश्मीर की सच्चाई, पीएम मोदी के रोल में दिखे 'राम'
फैंस ने और सेलेब्स ने दी बधाई
वहीं, जैसे ही यामी गौतम ने अपने मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की, वैसे ही सेलेब्स और उनके फैंस ने ढेरों शुभकामनाएं दी. एक्टर आयुष्मान खुराना, मृणाल ठाकुर, नेहा धूपिया ने भी बधाई दी. वहीं, फैस ने भी यामी के बेटे पर खूब प्यारा लुटाया और ढेरों दुआएं दीं.
तीन साल पहले हुई थी शादी
काम को लेकर बात करें, तो यामी गौतम आखिरी बार फिल्म आर्टिकल 370 में नजर आई थीं. वहीं, इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी घोषणा की थी. बता दें कि कपल की शादी को तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका है. दोनों ने साल 2021 की जून को शादी की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.