Yeh Jawaani Hai Deewani के सिक्वेल का कर रहे इंतजार, यहां है फिल्म से जुड़ा बड़ा हिंट

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: May 08, 2023, 10:11 AM IST

Yeh Jawaani Hai Deewani 

Ranbir Kapoor और Deepika Padukone स्टारर फिल्म Yeh Jawaani Hai Deewani के सीक्वल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. रणबीर ने इस फिल्म को लेकर बड़ी हिंट दी है. पढ़ें पूरी डिटेल.

डीएनए हिंदी: अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani 2) साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म सुपरहिट रही और आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कल्कि कोच्लिन भी लीड रोल में नजर हैं. फिल्म के रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं ऐसे में सीक्वल के दौर में लोग इस फिल्म के सीक्वल को भी बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. इसी बीच रणबीर ने ये जवानी है दीवानी 2 (Yeh Jawaani Hai Deewani 2) को लेकर बड़ी हिंट दे डाली है.

एक वर्चुअल चैट सेशन में रणबीर कपूर से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि ब्रह्मास्त्र के अलावा कौन सी फिल्म का एक अचछा सीक्वल बनेगा. इसपर उन्होंने कहा कि ये जवानी है दीवानी होगी. रणबीर ने कहा कि अयान मुखर्जी के दिमाग में एक अच्छी कहानी थी लेकिन लगता है उन्होंने ब्रह्मास्त्र पर काम शुरू कर दिया है. रणबीर कपूर ने आगे कहा 'वो कुछ सालों के बाद इसे बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 'Ranbir Kapoor भाड़ में जाएं, क्या औकात है', Urfi Javed ने 'बैड टेस्ट' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी साल 2013 में ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 19.45 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया था. फिल्म ने देश में 188.57 का कलेक्शन किया था तो वहीं दुनियाभर में इसने 318 करोड़ रुपये कमाए थे.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने इशारों-इशारों में Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी धमकी? कहा 'सुधर जाओ नहीं तो घर में घुस कर मारुंगी'

यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसे धर्मा प्रोडक्शन के तहत हीरू यश जौहर और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. वहीं इसी साल होली पर रिलीज हुई रणबीर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी काफी सुर्खियों में रही. ये फिल्म 200 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.