डीएनए हिंदी: मशहूर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों अपनी नई म्यूजिक एल्बम 'हनी 3.0' (Honey 3.0) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस एल्बम का पहला गाना 'नागन' भी रिलीज हो चुका है. इसे हनी सिंह अपना कमबैक बता रहे हैं. वहीं, इस कमबैक के साथ एक बार फिर से हनी सिंह विवादों में फंस गए हैं. हनी सिंह के खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया है. उनके खिलाफ मुंबई के BKC पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज (FIR Against Honey Singh) हुई है, जिसमें उनके खिलाफ किडनैपिंग (Kidnapping) जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
हनी सिंह के खिलाफ एक बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से मालिक विवेक रमन ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में हनी सिंह के खिलाफ किडनैपिंग, बंधक बनाकर रखने और मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं. इस शिकायत में हनी सिंह के कुछ साथियों के नाम भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस इवेंट कंपनी ने यो यो हनी सिंह Festivina प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम को पैसे के मुद्दे को लेकर 15 अप्रैल को कैंसिल कर दिया गया था. इसके कैंसिल होने से हनी सिंह और उनके साथियों ने गुस्से में ये कदम उठाया था.
ये भी पढ़ें- Honey Singh Breakup: साल भर भी नहीं चला हनी सिंह और Tina Thadani का रिश्ता, जानें क्यों हुए गर्लफ्रेंड से दूर
बताया जा रहा है कि हनी सिंह ने न सिर्फ शिकायतकर्ता को सहर के एक होटल में कैद करके रखा बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की. 40 साल के हनी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है. हनी सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई है. इस मुद्दे पर अधिकारियों की ओर से अभी प्रतिक्रिया आनी बाकी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो हनी सिंह ने एल्बम 'हनी 3.0' के अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी Lets Dance Chotu Motu में रैप किया है.
ये भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का नया गाना 'छोटू मोटू' रिलीज, Honey Singh के साथ नर्सरी राइम्स पर जमकर नाचे Salman Khan
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.