डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने अपने छोटे से बॉलीवुड करियर में बेहतरीन काम किया था और एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. एक दिन अचानक उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया था कि वो धर्म के लिए शोबिज छोड़ने का फैसला कर चुकी हैं. उनके इस फैसले ने कईयों को हैरान कर दिया था और फैंस के दिल तोड़ दिए थे. हालांकि, फिल्में छोड़ने के बाद जायरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं औ अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में जायरा एक हिजाब वाली महिला का मजाक उड़ाने वालों पर भड़की हैं. उनके लेटेस्ट ट्विटर पोस्ट (Twitter Post) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं.
दरअसल, जायरा को हाल ही में एक तस्वीर वायरल होती दिखी, जिसमें हिजाब पहने एक महिला के सामने प्लेट में खाना रखा हुआ है और वो बड़ी मुश्किल से हिजाब से अंदर से कौर खाने की कोशिश कर रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने कमेंट कर डाला और लिखा- 'क्या ये एक इंसान की च्वाइस हो सकती है?'. इस पर जायरा बुरी तरह नाराज हो गईं. उन्होंने ये पोस्ट री- ट्वीट करते हुए इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दे डाला. उन्होंने जवाब में साफ किया है कि किसी की च्वाइस को लेकर कमेंट करना क्यों गलत है. यहां देखें वायरल हो रहा जायरा का ये ट्वीट-
ये भी पढ़ें- Sana Khan-Zaira Wasim के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस Sahar Afsha ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कहा- बाकी की जिंदगी अल्लाह के नाम...
उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- 'मैंने हाल ही में एक शादी अटेंड की है और मैंने वहां पर ठीक ऐसे ही खाना खाया. ये पूरी तरह से मेरी च्वाइस है. जबकि मेरे आस- पास कई लोगों ने बार- बार कहा कि नकाब हटा दो. मैंने ऐसा नहीं किया'. उन्होंने आगे लिखा- 'हम ये आप जैसे लोगों के लिए नहीं करते हैं. इसे स्वीकार करना सीख लें'. जायरा के इस गुस्से भरे पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं. कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है तो कई इस पर बहस छेड़ते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सपने में खुद की जलती हुई कब्र दिखती थी...सना खान ने बताया क्यों छोड़ी ग्लैमरस दुनिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.