सुष्मिता सेन का आज जन्मदिन है. 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. इस कॉम्पिटिशन में उनके साथ ऐश्वर्या राय भी थी और वो रनरअप रही थीं. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लिया था और उन्होंने टॉप थ्री में मिस कोलंबिया केरोलीन गोमेज और मिस वेनेजुएला मिनोर्का मर्काडो के साथ जगह बनाई थी. इन दोनों हसीनाओं को मात देते हुए सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया था.
2
एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 नें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. 16 अप्रैल 1978 को जन्मी लारा दत्ता एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं. बता दें कि मिस यूनिवर्स का क्राउन पहनने से पहले साल 1997 में उन्होंने मिस कॉन्टिनेंटल का ताज भी अपने नाम किया था. लारा दत्ता ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म अंदाज से की थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. वह जल्द ही वेलकम टू जंगल फिल्म में नजर आएंगी.
3
साल 2021 में पंजाब की रहने वाली हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था. उन्होंने इससे पहले 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का टाइटल और मिस दीवा यूनिवर्स का टाइटल 2021 में जीता था. हरनाज ने पंजाबी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने .यारो दिया पू बरन, और बाई जी कुट्टांगे में काम किया है. हरनाज एक पंजाबी सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ के गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज से की थी. काम को लेकर बात करें, तो वह हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. फिलहाल वह मॉडलिंग में व्यस्त रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.