धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी 90 के दशक में सुपरहिट जोड़ी में से एक रही है. उन्होंने शोले, राजा जानी, सीता और गीता सहित कुल 24 से भी ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया है. फिल्मों में काम करते हुए दोनों एक दूसरे के प्यार पड़ गए और फिर उन्होंने शादी कर ली. धर्मेंद्र उस दौरान पहले से शादीशुदा इस कारण हेमा को काफी ट्रोल किया गया.
2
बता दें कि अमिताभ बच्चन का शादीशुदा होते हुए भी रेखा संग अफेयर की खबरें सामने आई थी. दरअसल,अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में काम किया. दोनों के बीच अफेयर की खबरें फिल्म सिलसिले के दौरान शुरू हुई. इस फिल्म में जया बच्चन भी नजर आई थीं. दोनों की अफेयर की खबरें मीडिया में आग की तरह फैली हुई थीं. हालांकि अमिताभ ने कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया और न ही इसपर बात की. वहीं, रेखा और अमिताभ का यह रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल पाया था.
3
राज कपूर(Raj Kapoor) और नरगिस(Nargis)बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक है. दोनों ने आवारा, श्री 420 जैसे सुपरहिट फिल्में की है. यहां तक कि दोनों की साथ फिल्मों में काम करते हुए लव स्टोरी भी शुरू हो गई थी. दरअसल, इस दौरान कहा जाता था कि नरगिस और राज कपूर 9 साल तक एक रिश्ते में रहे थे. हालांकि राज कपूर पहले से शादीशुदा थे, जिसके कारण उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. वहीं, दोनों कलाकारों ने एक साथ 15 फिल्मों में काम किया है.
4
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी भी 90 के दशक में सुपरहिट रही है. दोनों कलाकारों ने तेजाब, राम लखन, बेटा जैसी कई हिट फिल्में की हैं. दोनों कलाकारों को दर्शक आज भी साथ देखना पसंद करते हैं.
5
शाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी में से एक है. दोनों ने कुछ कुछ होता है, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिलवाले, माय नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम जैसी कई रोमांटिक और हिट फिल्में की है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है और आज भी लोग इनके दीवाने है.
6
गोविंदा और करिश्मा बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक रहे हैं. दोनों कलाकारों ने साथ में हीरो नंबर वन, राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर वन जैसी कई फिल्में की है. दोनों ने कुल 11 फिल्में साथ में की हैं.