तीन साल से ऑफर की तलाश में है ये एक्ट्रेस, बिल चुकाने के लिए अब शुरू किया ये काम

लिपस्टिक अंडर माई बुर्का(Lipstick Under My Burkha), द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर(The Accidental Prime Minister), इनसाइड एज (Inside Edge) और कॉल माई एजेंट बॉलीवुड (Call My Agent Bollywood) जैसे कई हिट फिल्मों और शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस आज काम की तलाश कर रही हैं. वो तीन साल से घर बैठी हैं.

ज्योति वर्मा | Updated: Sep 30, 2024, 03:23 PM IST

1

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अहाना कुमरा की. अहाना बॉलीवुड में आने से पहले थिएटर और एड किया करती थी. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ युद्ध टीवी सीरीज से शुरुआत की थी. इस सीरीज में अहाना ने उनकी बेटी तरूणी का रोल अदा किया था. इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मों में शानदार एक्टिंग की.वहीं, आखिरी बार वह फिल्म सलाम वेंकी में नजर आई थीं. हालांकि इस फिल्म के बाद से वह घर पर बैठी हैं और अच्छे ऑफर का इंतजार कर रही हैं.

2

हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्षों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि वह लंबे वक्त से घर बैठी हैं. उन्होंने कहा कि, '' मुझे अब शो ऑफर नहीं किए जा रहे हैं. मुझे तीन साल से ज्यादा समय से कोई ऑफर नहीं मिला है. कोई भी मुझे कुछ भी ऑफर नहीं कर रहा है. मैं ओटीटी पर बहुत करती थी, लेकिन इतने सालों से मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है. 

3

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, '' मैं इस बात को पूरी तरह से मानती हूं कि, हां मेकर्स किसी बड़े स्टार या फिर किसी ऐसे शख्स को तलाशते हैं जो कम फीस ले. मैं इंडस्ट्री के अलग काम को लेकर सोच रही हूं, क्योंकि मुझे अपना घर भी चलाना है. मैं लाइफ में कुछ और करने पर ध्यान दे रही हूं. 

4

अहाना ने आगे कहा कि, '' ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत लंबे वक्त से अच्छे एक्टर का टैग लेकर चल रही हूं, अब मेरा काम खत्म हो गया है. अगर आप अच्छे कलाकार हैं, तो कोई भी आपको काम नहीं देता है और अगर मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है तो मुझे यह टैग बिल्कुल भी नहीं चाहिए. मुझे अपने बिल्स और पेमेंट करनी होती है. 
 

5

बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है और इसके साथ ही वह ओटीटी और थिएटर्स पर काम करना चाहती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, कि मुझे अपना प्रोडक्शन हाउस मिल गया है. मैं अब उन चीजों पर ध्यान लगा रही हूं जिससे मैं आगे बढ़ सकूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे लिए आगे बढ़ने का यही इकलौता रास्ता है. हां इस बीच अगर मेरे पास ऑफर आएंगे तो मैं जरूर करूंगी. इस वक्त चीजें मुश्किल हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि वह अच्छे कंटेंट मेकिंग पर फोकस करेंगी.