Ajay Devgn से Deepika Padukone तक, जानें Singham Again के लिए स्टार्स ने ली कितनी फीस
सिंघम अगेन के मेकर्स आज यानी कि 7 अक्टूबर को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट इसके लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं.
सिंघम अगेन के मेकर्स आज यानी कि 7 अक्टूबर को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट इसके लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं.
2
साल 2011 की सिंघम और 2014 की सिंघम रिटर्न्स के बाद अब अजय देवगन सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के साथ पुलिस अवतार में वापसी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने सिंघम अगेन में अपने इस रोल के लिए 35 करोड़ की मोटी रकम वसूली है. वह रोहित शेट्टी और ज्योति देशपांडे के साथ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.
3
करीना कपूर सिंघम रिटर्न्स में अजय देवगन की प्रेमिका के रोल में दिखीं थी. वहीं, इस आने वाली सीक्वल फिल्म में वह अवनी कामथ सिंघम के रोल में दिखेंगी. शेट्टी ने फिल्म में उन्हें सिंघम की ताकत के तौर पर दिखाया है. उन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में अपने रोल के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
4
सिंघम फ्रेंचाइजी में दीपिका पादुकोण की एंट्री हुई है, जो कि शेट्टी के इस कॉप यूनिवर्स में पहली महिला पुलिस ऑफिसर होंगी. वह लेडी सिंघम के रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.
5
टाइगर श्रॉफ सिंगम यूनिवर्स में एसीपी सत्या के रोल में दिखाई देंगे और जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में उन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है और उनके पिता जैकी श्रॉफ विलेन उमर हाफिज के रोल में दिखेंगे. जिन्होंने 2 करोड़ रुपये की फीस ली है.
6
अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए 6 करोड़ फीस ली है.
7
इन सभी के बीच अक्षय कुमार और रणवीर सिंह सिंघम अगेन में कैमियो रोल में दिखाई देंगे. अक्षय ने अपने रोल के लिए 20 करोड़ और रणवीर सिंह ने अपने रोल के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.