Alia Bhatt पर लगा था 'बुद्धु' होने का ठप्पा, आज हैं सबसे सफल एक्ट्रेस, एक फिल्म से कमाती हैं करोड़ों

बॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज यानी 15 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 08:03 AM IST

1

एक्टिंग आलिया भट्ट के खून में है. अदाकार का जन्म 15 मार्च 1993 को फिल्म मेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) के घर हुआ था. आलिया के पास ब्रिटिश सिटीजनशिप है. वहीं, एक्टिंग से अलग आलिया भट्ट एक बिजनेस वुमेन भी हैं. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं था.
 

2

साल 2013 में आलिया भट्ट अपने को स्टार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण का हिस्सा बनने पहुंची थीं. उस दौरान उनसे सवाल किया गया कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? आलिया ने तपाक से जवाब दिया, 'पृथ्वीराज चौहान'. फिर क्या था, अदाकारा के इस एक जवाब के चलते उनकी खूब खिल्ली उड़ाई गई. सोशल मीडिया पर उन्हें डंब (बेवकूफ) गर्ल तक का ठप्पा दे दिया गया. 
 

3

करियर के शुरुआती पड़ाव में ही इस तरह की ट्रोलिंग झेलना किसी चुनौती से कम नहीं था. हालांकि,  आलिया ने इसके आगे घुटने नहीं टेके. एक ओर जहां इंटरनेट पर अदाकारा को लेकर मीम्स बन रहे थे तो वहीं, दूसरी ओर आलिया भट्ट् एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर अपना करियर चमका रही थीं.
 

4

बेहद कम लोग जानते हैं कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' आलिया भट्ट की पहली फिल्म नहीं थी. इससे पहले एक्ट्रेस 6 साल की उम्र में प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार के साथ 'संघर्ष' में काम कर चुकी हैं. हालांकि, लोगों के बीच पहचान उन्हें SOTY से ही मिली. 
 

5

अपने करीब एक दशक के करियर में आलिया ने कई सफल फिल्में दीं हैं. वुमन सेंट्रिक फिल्मों की तो वो अब तक की सबसे सफल एक्ट्रेस हैं. आलिया के नाम राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी, डार्लिंग्स और हाईवे जैसी कई सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं.
 

6

बात अगर फीस की करें तो 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काम करने के लिए आलिया भट्ट को 15 लाख रुपये फीस मिली थी.  वहीं, आज एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ तक चार्ज करती हैं.
 

7

इससे अलग हाल ही में मां बनीं एक्ट्रेस की एड-ए-मम्मा (Ed-e-Mamma) नाम से अपनी वेबसाइट है, जो 2-14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाती है. आलिया का यह ब्रांड सभी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों पर उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया की इस कंपनी ने 10 महीने में ही 10 गुना ज्यादा तरक्की कर ली थी और करीब 150 करोड़ की कंपनी बन गई.