Alia Bhatt: 'शर्मनाक, एक महिला अपने ही घर में सेफ नहीं', आलिया को लेकर क्यों बोले Anushka Sharma-Arjun Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ हाल ही में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे लेकर एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 22, 2023, 07:08 AM IST
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने साथ हुई इस पूरी घटना की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स पर शेयर की गईं अपनी दो फोटोज को दिखाते हुए लिखा, 'क्या सच में? मैं अपने घर पर थी, दोपहर में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी. उस समय एक पल के लिए लगा कि कोई मुझे देख रहा है. मैंने ऊपर की ओर नजरें घुमाईं तो देखा कि बगल वाली बिल्डिंग की छत पर दो लोग कैमरे के साथ खड़े हैं.'
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्टार की प्राइवेसी में इस तरह दखल दिया गया हो. इससे पहले बीते साल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने हसबैंड और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ घटी एक ऐसी ही घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था. वहीं, अब आलिया के साथ हुई इस हरकत पर भी अनुष्का शर्मा ने ऐसा करने वालों की क्लास लगाई है.
मामले को लेकर अनुष्का शर्मा ने भी एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'ये पहली बार नहीं है जब ऐसा किया गया हो. आज से करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था. इसके बाद हमने इनकी जमकर क्लास लगाई थी. तुमको क्या लगता है, ये सब करके तुम लोगों को इज्जत मिलेगी? एकदम शर्मनाक हरकत की है ये तुम लोगों ने. इन्हीं लोगों ने मेरी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जबकि हमने मना किया था, प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था.'
इसके अलावा अर्जुन कपूर ने भी आलिया के साथ हुई हरकत पर नाराजगी जताई है. एक्टर ने इसे लेकर लिखा, 'एकदम शर्मनाक... ये आज एक ऐसी चीज हुई है, जहां पर हर लिमिट क्रॉस कर दी गई. एक लेडी अपने खुद के घर तक में सुरक्षित नहीं है. ये जो लोग एक पब्लिक फिगर की फोटोज निकालते हैं, क्या उनका ये लिमिट क्रॉस करना सही है? हम इन लोगों पर भरोसा करते हुए सोचते हैं कि ये फोटो ले रहे हैं, क्योंकि इनका काम है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कोई किसी महिला को असुरक्षित महसूस कराने लगेगा या किसी की प्राइवेसी भंग करने की कोशिश में जुट जाएगा. मुंबई पुलिस, ये देखना नहीं, बल्कि किसी महिला को स्टॉक करना है.'
मामले को लेकर करण जौहर ने लिखा, 'इस बात के लिए कोई सफाई नहीं है. ये एक बहुत ही घटिया हरकत की गई है. मनोरंजन जगत से हर कोई मीडिया और पैपराजी को अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़ा स्पेस देता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप किसी की जानकारी के बिना ही उसकी तस्वीरें शूट करने लगें. एक लिमिट होती है....किसी के पास इतना राइट तो है कि वो अपने घर में खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. ये बात एक्टर्स और सेलिब्रिटीज की नहीं, बल्कि बेसिक ह्यूमन राइट के बारे में है.'
इसके अलावा भी कई स्टार्स ने इस घटना की निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर की है.