आयशा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस सबसे पहले 'कॉम्प्लेन' के एक एड में शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं. इससे अलग बचपन में अदाकारा डिज्नी चैनल के लिए भी काम कर चुकी हैं. उस समय इसके लिए उन्हें हर महीने 8 हजार रुपये मिलते थे.
2
साल 2004 में आई अब्बास-मस्तान की सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टार्जनः द वंडर कार' से आयशा ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसमें आयशा के किरदार को खूब सराहा गया.
3
बता दें कि 'टार्जनः द वंडर कार' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज के लिए आयशा को बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड से नवाजा गया था. उस वक्त एक्ट्रेस की खूबसूरती के भी खूब चर्चे हुए थे.
4
लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद फिल्म 'वॉन्टेड' से आयशा के करियर को एक अलग मोड़ मिला. सलमान खान के साथ ये फिल्म आयशा के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. वॉन्टेड के बाद लगा था कि अब उनका करियर रफ्तार पकड़ लेगा. हालांकि, तभी अदाकारा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
5
आयशा टाकिया ने महज 23 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड फरहान आजमी संग शादी रचाई थी. फरहान समाजवादी पार्टी के लीडर अबू आजमी के बेटे हैं. शादी के लिए एक्ट्रेस ने इस्लाम कबूल कर लिया और इसके बाद मनोरंजन जगत को अलविदा कह दिया.
6
आयशा टाकिया को पति फरहान आजमी का हर कदम पर साथ मिला. वहीं, दूसरी ओर ससुर अबू आजमी के साथ अदाकारा का विवाद भी सु्र्खियों में बना रहा. बता दें कि अबू आजमी के कारण आयशा टाकिया को कई बार शर्मिंदा होना पड़ा था. इतना ही नहीं, एक बार तो ससुर के आपत्तिजनक बयान के लिए एक्ट्रेस को लोगों का गु्स्सा तक झेलना पड़ा.
7
दरअसल, साल 2014 में आयशा टाकिया के ससुर और समाजवादी पार्टी के लीडर अबू आजमी ने कहा था कि रेप विक्टिम को भी सजा दी जानी चाहिए. अबू आजमी ने कहा था, 'रेप किए जाने पर इस्लाम में फांसी की सजा है. इसलिए कोई भी महिला या लड़की जो मर्जी से या फिर मर्जी के बिना संबंझ बनाती है, उसे भी फांसी दे दी जाए.'
8
अबू आजमी के इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा पड़ा था. वहीं, इस मामले में आयशा टाकिया और उनके पति का नाम भी घसीटा गया. बाद में जब आयशा को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने सबके सामने अपने ससुर का विरोध किया था. आयशा टाकिया ने बयान जारी कर कहा था, 'मेरे ससुर को लेकर जो कुछ सामने आ रहा है, अगर वो वाकई उन्होंने कहा है तो मैं और मेरे पति, दोनों इस बात पर शर्मिंदा हैं. हमारी ऐसी मानसिकता नहीं है. ये महिलाओं का अपमान है और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'