Ayesha Takia Birthday: रेप विक्टिम के लिए ससुर के खिलाफ खड़ी हो गई थीं आयशा, इस्लाम कबूल कर छोड़ा करियर

'टार्जन: द वंडर कार' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस आयशा टाकिया आज यानी 10 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं.

आयशा का करियर भले ही बेहद छोटा रहा हो लेकिन अदाकारा के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है. महज 21 फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस अभिनय से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं आयशा टाकिया के बारे में कुछ खास बातें-
 

Ayesha Takia from 'Complan girl' to Bollywood beauty

आयशा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस सबसे पहले 'कॉम्प्लेन' के एक एड में शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं. इससे अलग बचपन में अदाकारा डिज्नी चैनल के लिए भी काम कर चुकी हैं. उस समय इसके लिए उन्हें हर महीने 8 हजार रुपये मिलते थे. 
 

Taarzan: The Wonder Car

साल 2004 में आई अब्बास-मस्तान की सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टार्जनः द वंडर कार' से आयशा ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसमें आयशा के किरदार को खूब सराहा गया. 
 

Ayesha Takia Debut Film

बता दें कि 'टार्जनः द वंडर कार' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज के लिए आयशा को बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड से नवाजा गया था. उस वक्त एक्ट्रेस की खूबसूरती के भी खूब चर्चे हुए थे. 

Ayesha Takia in Wanted

लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद फिल्म 'वॉन्टेड' से आयशा के करियर को एक अलग मोड़ मिला. सलमान खान के साथ ये फिल्म आयशा के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. वॉन्टेड के बाद लगा था कि अब उनका करियर रफ्तार पकड़ लेगा. हालांकि, तभी अदाकारा ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. 
 

Ayesha Takia Husband

आयशा टाकिया ने महज 23 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड फरहान आजमी संग शादी रचाई थी. फरहान समाजवादी पार्टी के लीडर अबू आजमी के बेटे हैं. शादी के लिए एक्ट्रेस ने इस्लाम कबूल कर लिया और इसके बाद मनोरंजन जगत को अलविदा कह दिया.
 

Ayesha Takia-Abu Azmi Controversy

आयशा टाकिया को पति फरहान आजमी का हर कदम पर साथ मिला. वहीं, दूसरी ओर ससुर अबू आजमी के साथ अदाकारा का विवाद भी सु्र्खियों में बना रहा. बता दें कि अबू आजमी के कारण आयशा टाकिया को कई बार शर्मिंदा होना पड़ा था. इतना ही नहीं, एक बार तो ससुर के आपत्तिजनक बयान के लिए एक्ट्रेस को लोगों का गु्स्सा तक झेलना पड़ा.
 

Abu Azmi Controversial Comments on Rape

दरअसल, साल 2014 में आयशा टाकिया के ससुर और समाजवादी पार्टी के लीडर अबू आजमी ने कहा था कि रेप विक्टिम को भी सजा दी जानी चाहिए. अबू आजमी ने कहा था, 'रेप किए जाने पर इस्लाम में फांसी की सजा है. इसलिए कोई भी महिला या लड़की जो मर्जी से या फिर मर्जी के बिना संबंझ बनाती है, उसे भी फांसी दे दी जाए.'
 

Ayesha Takia On Abu Azmi Statement

अबू आजमी के इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा पड़ा था. वहीं, इस मामले में आयशा टाकिया और उनके पति का नाम भी घसीटा गया. बाद में जब आयशा को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने सबके सामने अपने ससुर का विरोध किया था. आयशा टाकिया ने बयान जारी कर कहा था, 'मेरे ससुर को लेकर जो कुछ सामने आ रहा है, अगर वो वाकई उन्होंने कहा है तो मैं और मेरे पति, दोनों इस बात पर शर्मिंदा हैं. हमारी ऐसी मानसिकता नहीं है. ये महिलाओं का अपमान है और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'