Bhumi Pednekar Birthday: भूमि पेडनेकर की वो 5 फिल्में जो बना देंगी आपको उनका दीवाना
Bhumi Pednekar Birthday: भूमि पेडनेकर आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही है. 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था उनका फिल्मी सफर. आइए जानते हैं कि किस तरह मुश्किलों का सामना करते हुए भूमि ने अपना नाम बनाया.
मनीष कुमार | Updated: Jul 18, 2023, 10:41 AM IST
'दम लगा के हईशा' के लिए स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था. उसी बीच भूमि से कहा गया कि आपको सिर्फ एक मॉक ऑडिशन देना है. जब उन्होंने वह मॉक ऑडिशन दिया तो उन्हें बिल्कुल भी मालूम नहीं था कि उन्हें फिल्म के लिए चुना जाएगा. उनके ऑडिशन क्लिप को देखने के बाद कहा गया कि यह मॉक ऑडिशन नहीं है बल्कि हम आपको फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं. इसे सुनकर भूमि पूरी तरह से हैरान रह गई थी.
बाला एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की कहानी हीरो बालमुकुंद शुक्ला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कानपुर का एक युवक है जो पुरुषों को कम उम्र में होने वाले गंजेपन से पीड़ित है. जिसे बार बार शर्मिंदा होना पड़ता है. वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक वकील का किरदार निभाया है. जिसके सांवले रंग के कारण उन्हें शादी के लिए कई बार रिजेक्शंस का सामना करना पड़ता है.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर ने एक्टिंग की थी. यह फिल्म देहाती लड़के केशव और मॉर्डन लड़की जया पर आधारित है जो एक साथ शादी करते हैं. जया खुले में खेतों में शौच करने को लेकर अपने पति से सवाल करती है और घर में टॉयलेट ना बनवाने पर घर छोड़ने की धमकी तक दे देती है. इस कारण उनके पति घर में टॉयलेट बनवाते हैं जिसके लिए उन्हें पूरे गांव से लड़ाई करनी पड़ती है. इस कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह से रूढ़िवादी सोच को तोड़ना कितना जरूरी होता है.