Bhumi Pednekar Birthday: पहली फिल्म के हिट होने के बाद 4 महीने में घटाया था 21 किलो वजन, 24 फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस Bhumi Pednekar अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. भूमि ने आज बॉलीवुड में अपना खास मुकाम बना लिया है. भूमि कभी बोल्ड तो कभी देसी अंदाज में फोटो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस 18 जुलाई को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.

भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बेहद कम समय में बॉलीवुड में एक बड़ी पहचान बना ली है. 7 साल के अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने आज अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री अपना नाम बनाया है. इस साल उनकी झोली में कई सारी शानदार फिल्में हैं, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार है. एक्ट्रेस 18 जुलाई को अपना 33 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातों से रूबरू कराएंगे. 
 

Bhumi Pednekar Debut film 

साल 2015 में आई फिल्म 'दम लगा के हईशा' से भूमि ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में थे. लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. ये फिल्म एक ओवरवेट महिला की कहानी थी और भूमि ने रोल को बेहतरीन तरीके से निभाया था. इस फिल्‍म के लिए उन्हें फिल्म फेयर के बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू से भी नवाजा गया था.

Bhumi Pednekar gained weight for dum laga ke haisha

फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के दौरान भूमि का वजन 72 किलो था. फिल्म में भूमि ने एक मोटी लड़की की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्होंने करीबन 30 किलो वजन बढ़ाया था. इस फिल्म में भूमि ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. 
 

Bhumi Pednekar weight loss

फिल्म की रिलीज के बाद फैन्स तब हैरान रह गए, जब भूमि पेडनेकर ने केवल कुछ ही महीनों में अपना वजन पूरी तरह से घटा लिया. भूमि पेडनेकर को ग्लमैरस और स्लिम रूप में देखकर हर कोई हैरान रह गया था. अपनी पहली फिल्म से लेकर अब तक भूमि की फिटनेस जर्नी बरकरार है. फिटनेस के पीछे भूमि की कड़ी मेहनत है. वर्कआउट के साथ स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने के कारण उन्होंने कुछ ही महीनों में अपना 32 किलो वजन घटा लिया था.  
 

Bhumi Pednekar work in women centric films 

दम लगा के हईशा से लेकर बधाई दो तक, भूमि ने हमेशा कुछ खास मुद्दों पर फिल्में करना पसंद किया है. फिल्म शुभ मंगल सावधान, टॉयलेट- एक प्रेम कथा, बाला, लस्ट स्टोरीज़ भी इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ उनकी फिल्म पति पत्नी और वो’ में कोई मुद्दा नहीं था पर इस फिल्म में भी लोगों ने भूमि को काफ़ी पसंद किया था

Bhumi Pednekar lost her father before release of 1st film 

भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म की सफलता देखने के लिए उनके पिता इस दुनिया में नहीं थे. जब वो 18 साल की थीं तो उनके पिता का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया था. पिता की मौत के बाद शुरुआती दो साल भूमि और उनके परिवार के बहुत तकलीफों से भरा रहा पर उन्होंने हार नहीं मानी.
 

Bhumi Pednekar rejected 24 films after 1st film 

भूमि पेडनेकर ने कहा था कि दम लगा के हईशा के बाद उन्हें 24 फिल्में ऑफर हुईं थीं, लेकिन उन्हें कहानियां पसंद नही आईं और उन्होंने किसी के लिए हां नहीं किया था. 

Bhumi Pednekar acting school and loan 

अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए भूमि को काफी संघर्ष करना पड़ा. यहां तक कि उन्हें फिल्म स्कूल से निकाल दिया गया था. इसी स्कूल की फीस चुकाने के लिए उन्होंने 13 लाख का लोन लिया था, उसे भरने के लिए उन्हें न जाने कितनी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं.

Bhumi Pednekar web series

साल 2015 में ही भूमि वेब सीरिज मैन्स वर्ल्ड में नजर आईं थी. ये सीरिज लिंग असमानता के ऊपर थी, जोकि यूट्यूब पर 29 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी. इसमें भूमि के अलावा, परणीती चोपड़ा, कल्कि कोचलिन और ऋचा चड्ढा भी नजर आई थीं. 

Bhumi Pednekar film toiler ek prem katha 

2017 में भूमि टॉयलेट एक प्रेमकथा में नजर आईं. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की होती है, जो अपने पति से घर में शौचालय बनाने की जिद करती है. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. 
 

Bhumi Pednekar upcoming films

भूमि पेडनेकर आखिरी बार फिल्म बधाई दो में राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म समलैंगिकता पर आधारित थी. भूमि की आने वाली फिल्में 'रक्षाबंधन' और 'मिस्टर लेले' है. रक्षा बंधन में वो अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में हैं. ये फिल्म भाई-बहन के रिश्तों की खट्टी-मीठी कहानी पर बनी है जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.